विधायक सुभाष सुधा ने तहसील व ई-दिशा का किया औचक निरीक्षण
रजिस्ट्री करवाने आए लोगों से की बातचीत, टोकन सिस्टम प्रणाली को किया चैक
कर्मचारियों से भी ली फीडबैक, एसडीएम को दिए तहसील का नियमित रुप से निरीक्षण करने के आदेश
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार से सम्बन्धित शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस कार्यालय में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मेहनत, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है। सभी अधिकारी, कर्मचारी अपनी-अपनी सीटों पर निर्धारित समयावधि तक बैठे ताकि लोगों के तहसील कार्यालय से सम्बन्धित सभी कार्य समय पर बिना किसी परेशानी के हो सके। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। विधायक सुभाष सुधा सोमवार को थानेसर तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने थानेसर तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए तहसील व ई-दिशा कार्यालय में रजिस्ट्री करवाने आए लोगों से बातचीत की और पूछा की तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री करवाने के नाम पर कोई भ्रष्टïाचार तो नहीं है। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी परेशान कर रहा है तो उसके बारे में खुलकर बताए ताकि तहसील कार्यालय की खामियां को दूर किया जा सके और लापरवाह अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जा सके। इसके साथ ही विधायक ने दस्तावेज लेखकों, सीटों पर बैठे कर्मचारियों से भी फीडबैक रिपोर्ट हासिल की। इस दौरान सभी लोगों ने जवाब दिया कि तहसील कार्यालय में सारा कार्य सुचारु रुप से चल रहा है और कोई परेशानी नहीं आ रही है।
विधायक ने तहसील व ई-दिशा का निरीक्षण करने के बाद ई-दिशा में मुहैया करवाई जा रही अन्य सेवाओं के बारे में भी फीडबैक रिपोर्ट हासिल की और टोकन सिस्टम प्रणाली को भी चैक किया। विधायक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तहसील कार्यालय को लेकर नागरिक लगातार शिकायत कर रहे थे। इस शिकायत को जहन में रखते हुए ही तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान लोगों ने तहसील कार्यालय से सम्बन्धित कार्य प्रणाली की अच्छी फीडबैक दी है कि तहसील व ई-दिशा कार्यालय में सुचारु रुप से कार्य चल रहा है, किसी को कोई दिक्कत और परेशानी नहीं है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से तहसील कार्यालयों को आनलाईन प्रणाली से जोड़ा गया है और रजिस्ट्री से सम्बन्धित सारा कार्य ई-दिशा से ही किया जा रहा है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े और लोगों को बिचौलियों से भी छुटकारा मिले। इस मौके पर एसडीएम अखिल पिलानी, ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन देवी दयाल शर्मा, राम मेहर शास्त्री, सोमनाथ नम्बरदार, अजय गोयल आदि उपस्थित थे।
विधायक ने किया एसडीएम कार्यालय का अवलोकन
विधायक ने जब एसडीएम कार्यालय का अवलोकन किया तब अनेक लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। इस दौरान विधायक ने करीब एक दर्जन लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के लिए एसडीएम अखिल पिलानी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा और किसी को भी रतिभर भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
विधायक ने एसडीएम से की गेहूं खरीद कार्यों पर चर्चा
विधायक सुभाष सुधा ने एसडीएम अखिल पिलानी से चर्चा करते हुए कहा कि थानेसर की मंडियों और खरीद केन्द्रों में व्यापारियों और किसानों के लिए गेहूं, लिफ्टिंग और अन लोडिंग के साथ-साथ बारदाने की व्यापक व्यवस्था की जाए। इतना ही नहीं विधायक ने कहा कि सभी व्यापारियों से गेहूं को खराब मौसम से बचाव के लिए तिरपाल और अन्य प्रबंधों को लेकर फीडबैक ली जाए ताकि मौसम खराब होने पर फसल का कोई नुकसान ना हो पाए।
एसडीएम भी रखेंगे नप के एनडीसी जारी करने की प्रणाली पर नजर
विधायक ने कहा कि नगर परिषद कार्यालय में अब नो डयू सर्टीफिकेट (एनडीसी) जारी करने की प्रक्रिया पारदर्शी की गई है और शीघ्र ही हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा। इससे लोगों को ओर अधिक सुविधा मिलेगी। विधायक ने एसडीएम को कहा कि नप कार्यालय की एनडीसी जारी करने की प्रणाली पर पूरी नजर रखी जाए ताकि यह प्रक्रिया पूणर्त: पारदर्शी रहे और लोगों को कोई परेशानी ना आए।