रामनवमी और अम्बेडकर जयंती का भी हुआ आयोजन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। देश के विभिन्न राज्यों में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल लौहार माजरा में बैसाखी का पर्व बड़े धूमधाम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रामनवमी एवं अम्बेडकर जयंती भी मनाई गई।
कार्यक्रमों के शुभारम्भ अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल अंजू अग्रवाल ने डा. बी. आर. अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। सभी कार्यक्रमों का आयोजन संस्थान के सरस्वती सदन में किया गया। स्कूल की छात्रा हरलीन ने बैसाखी के पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भंगड़ा तथा गिद्दे की प्रस्तुति दी। 12वीं कक्षा की छात्रा यंशिका ने अम्बेडकर के जीवन पर आधारित सुंदर कविता प्रस्तुत की।
स्कूल की प्रिंसीपल अंजू अग्रवाल ने विद्यार्थियों को भगवान श्री राम के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहाकि हमें भगवान श्री राम के आदर्शों एवं शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिकाएं किरण गौड़, रंजना, कविता, अनुराग, वंदना, मोनिका मेहता व नीलम इत्यादि मौजूद रही।