दोनों पक्षों ने पानीपत ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया थाना में दर्ज कराई एफआईआर
वकीलों ने एसपी आफिस में की नारेबाजी,धरना दिया
पुलिस ने भी लगाया हथियार छीनने और बंधक बनाने और अभद्रता करने के आरोप
न्यूज डेक्स संवाददाता
पानीपत। साहिल बठला नाम के वकील को रविवार रात पुलिस वालों ने पानीपत की पूरेवाल कालोनी में पीटे जाने के विरोध स्वरुप बार एसोसिएशन ने कोर्ट में आज वर्क सस्पेंड रखा। कोर्ट परिसर में मीटिंग करने के बाद वकील काफी संख्या में एकत्रित होकर एसपी को शिकायत देने पहुंचे,लेकिन वहां एसपी नहीं मिले,जिसके बाद काफी देर तक वकीलों ने वहां हंगामा किया,नारेबाजी की और पुलिस वालों पर सख्त एक्शन लेने की मांग की। इधर पानीपत ओल्ड इंडस्ट्रियल थाना में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
वकील का आरोप है कि रविवार को जब वह घर जा रहा था तो पुलिस की टवेरा गाड़ी पूरेवाल कालोनी की संकरी गली से निकल रही थी। गाड़ी को आता देख उसने अपना व्हीकल एक साइड लगाया था,लेकिन उस वक्त पुलिस ने उसे गाली दी और विरोध किया तो पुलिस वालों ने गाड़ी से उतर कर उसे पीटना शुरु कर दिया। यह शोरगुल सुनते ही कालोनी के लोग वहां जमा हो गये। पुलिस भी मौके की नजाकत देखते हुए वहां से निकल गई। काबिलेगौर है कि एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है,जिसमें पुलिस वाले वकील को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं और कुछ पुलिस वाले बीच बचाव करते भी दिखते हैं।
जिस गाड़ी में पुलिस टीम सवार थी वह सीआईए टू की टवेरा है। इस गाड़ी में रिकवरी करके सीआईए की टीम लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में विवाद हो गया। मारपीट करने के आरोप एएसआई अशोक कुमार और सन्नी पर हैं। इन्होंने आरोप लगाया है कि वकील ने अपने साथियों के साथ उनके हथियार छानने और बंधक बनाने का प्रयास किया था। वकीलों में इस बात को लेकर आक्रोश है।