रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगी कर्फ्यू की अवधि
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा में आज से नाइट कर्फ्यू शुरु जा रहा है। यानी सिर्फ एक घंटा शेष है,जब नाइट कर्फ्यू शुरु हो जाएगा और सुबह पांच बजे तक रहेगा। इसका बड़ा असर कल से शुरु होने जा रहे नवरात्र के कार्यक्रमों,शादी विवाह और पार्टी,समारोह समेत अन्य आयोजनों और कामधंधों के साथ छोटे रोजगार पर भी पड़ेगा।
इस खबर के साथ हरियाणा में हलचल मची है,क्योंकि प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़ों में लगातार इजाफा बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच महीनों का रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या हरियाणा में 20981 तक पहुंच चुकी है। 26 नवंबर 2020 को 20948 सक्रिय मामले थे,इनके अलावाा गंभीर कोरोना मरीजों की संख्या भी 263 तक पहुंच चुकी है। इन्हीं हालातों के चलते हरियाणा सरकार ने सभी आंगनबाड़ी केंद्र, शिशु गृह और पहली से आठवीं तक के स्कूलों को पहले ही 30 अप्रैल 2021 तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिये थे।