आज के दिन जलियांवाला बाग में 1919 में अग्रेंजों की गोलियों से शहीद हुए हजारों शहीदों को किया नमन
देश के महान। क्रांतिकारियों और शहीदों को कुमार विश्वास ने किया याद
न्यूज डेक्स पंजाब
अमृतसर।देशभर में आज बैसाखी पर्व,हिंदु कलेंडर का नववर्ष और प्रथम नवरात्र मनाया जा रहा है। नवरात्रोत्सव के शुभारंभ के साथ देवी मंदिरों की घंटियां,गीत संगीत सुनाई दे रहा है। इसी बीच अपनी फेसबुक वाल पर प्रख्यात रचनाकार डा.कुमार विश्वास ने गुरुनगरी अमृतसर को नमन किया और साथ ही जलियावालां बाग में जाकर देश के वीर क्रांतिकारियों और शहीदों का स्मरण करते हुए नमन किया।
उन्होंने लिखा कि आज 13 अप्रैल है ! आज ही के दिन, वर्ष 1919 में, बैसाखी मेले से लौटते कुछ निहत्थे-निरपराध लोगों पर सैकड़ों की संख्या में हथियारबंद अंग्रेज़ी फौज द्वारा अन्धाधुन्ध फायरिंग की गई थी। जलियांवाला बाग के उस क्रूर हत्याकांड में हज़ारों लोग शहीद हुए और उनकी शहादतों ने ब्रिटिश हुकूमत के प्रति भारतीय जनमानस के आक्रोश को शतगुणित करते हुए क्रांति की मशाल में इंधन का काम किया।
भारतीय स्वतंत्रता-संग्राम के इस पवित्र तीर्थ पर उन अमर पूर्वजों के प्रति अपनी श्रद्धा निवेदित करने के लिए मुझे जलियांवाला बाग जाने का अवसर कई बार मिला है, जिनमें से एक पुरानी स्मृति आज आपके साथ पुन: साझा कर रहा हूं। आइए ! उन सभी पुण्यात्माओं को याद करते हुए हुए एक बार आकाश की तरफ देख कर उन्हें अपना कृतज्ञ प्रणाम प्रेषित करें।