खेलमंत्री की तरफ से 11 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से मिलेगा मुआवजा
खेलमंत्री की तरफ से लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह ने पीडि़त किसानों से मिलकर लिया नुकसान का जायजा
न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि डेरा फतेह सिंह के खेतों में आग लगने से जिन किसानों की फसल जलकर बर्बाद हुई है। उन्हें वह अपने निजी कोष से मदद के रूप में 11 हजार रुपये प्रति एकड़ की आर्थिक सहायता देंगे। किसानों की जली फसल के नुकसान का जायजा लेने के लिए खेलमंत्री की तरफ से लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह ने डेरा फतेह सिंह का दौरा करके पीडि़त किसानों से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री संदीप सिंह की तरफ से प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आग से हुए नुकसान की गिरदावरी और उसका आंकलन करके तुरंत रिपोर्ट तैयार की जाए। ताकि इसे जल्द से जल्द सरकार के समक्ष पेश करके अन्य तरीके से भी किसानों की मदद की जा सके।
उन्होंने कहा कि किसान फसलों को अपने बच्चों की तरह पालता है। फसल नष्ट होने का दर्द सबसे बड़ा और असहनीय है। किसान परिवार के सारे सपने और उसके बच्चों की जरूरतें फसल पर ही टिकी होती हैं। उन्होंने बताया कि खेल मंत्री संदीप सिंह ने एसडीएम सोनू राम को निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट तैयार की जाए। इसके अलावा बिजली विभाग के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जब तक गेहूं की कटाई नहीं होती, तब तक खेतों से गुजरने वाली लाइनों की सप्लाई दिन के समय बंद रखी जाए। लगभग 10 दिन के अंदर फसल की कटाई का कार्य पूरा हो जाएगा। उसके बाद बिजली सप्लाई नियमित रूप से जारी रहेगी।
गौरतलब है कि सोमवार दोपहर के समय डेरा फतेह सिंह के खेतों में अचानक आग लगने से कई किसानों की दर्जनों एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई थी। जिसके बाद खेल मंत्री संदीप सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए किसानों को प्रति एकड़ 11 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा अपने निजी कोष से देने की घोषणा की है। उन्होंने की इस आर्थिक सहायता के लिए किसानों ने खेलमंत्री की ओर से की गई मदद पर उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर परमजीत सिंह, सुखविंदर सिंह वड़ैच, डॉ. अवनीत वड़ैच, मनदीप सिंह विर्क, गुरप्रीत सिंह कंबोज, अमीर बाजवा, जगपाल सिंह, तरणदीप सिंह वड़ैच, जगतार सिंह भिंडर, जबरजीत सिंह, लक्खा सिंह, जोधा सिंह व जानपाल सहित कई किसान मौजूद रहे। इसके अलावा लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह ने लगातार तीन बार जिला स्तर पर बॉडी बिल्डिंग में बेहतरीन स्थान हासिल करने वाले जितेंद्र सिंह और बॉडी बिल्डर अमन शर्मा को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया। गांव टिकरी में समस्याएं लेकर पहुंचे लोगों से भी लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह ने मुलाकात की और उनकी समस्याएं खेलमंत्री संदीप सिंह तक पहुंचाई।