पूरे भारतवर्ष से 150 से अधिक बॉडी लिफ्टरों ने लिया भाग
जम्मू कश्मीर के उधमपुर में हुई प्रतियोगिता
कुरुक्षेत्र के बॉडी लिफ्टरों ने क्रमश: गोल्ड, सिल्वर व ब्रोन्ज मैडल जीता
कुरुक्षेत्र के सिटी जिम के बॉडी लिफ्टरों ने रोशन किया अपने राज्य व जिले का नाम
लड़कों, लड़कियों, विकलांग एवं 60 साल से ऊपर के बॉडी लिफ्टरों ने लिया भाग
न्यूज डेक्स संवाददाता
अप्रैल। 12वीं राष्ट्रीय बॉडी लिफ्टिंग प्रतियोगिता जम्मू कश्मीर के उधमपुर में सम्पन्न हुई। यह जानकारी देते हुए इंडियन बॉडी लिफ्टिंग फैडरेशन के राष्ट्रीय निर्णायक एवं हरियाणा बॉडी लिफ्टिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में भारतवर्ष से 150 से अधिक बॉडी लिफ्टरों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में सिटी जिम कुरुक्षेत्र के अजय कुमार ने प्रथम स्थान, सुनील डाबला ने तृतीय स्थान, अमित वर्मा ने द्वितीय, मिहिर हम्बीरिया ने चौथा स्थान एवं 60 साल से ऊपर में यमुनानगर के बलबीर सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके अपने जिले एवं राज्य का नाम रोशन किया।
नरेन्द्र चौहान ने बताया कि बॉडी लिफ्टिंग खेल बहुत तेजी से युवाओं में पॉपुलर होता जा रहा है। जिसमें चिन अप एवं बार डीप्स लगाने होते हैं। जो भी बॉडी लिफ्टर ज्यादा रेपेटेशन लगाता है वही विजेता बनता है। इस प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र के विकास सैनी, राजबीर सिंह व पवन कुमार ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया।