अब भारतीय नववर्ष पर हर साल होगा मां भद्रकाली शक्तिपीठ के गुंबद पर कोल्ड फायर
श्रद्धालुओं के लिये आकर्षण का केंद्र रहे कोल्ड फायर को मोबाइल कैमरों में किया गया कैद
न्यूज डेक्स कुरुक्षेत्र।
कुरुक्षेत्र। भारतीय नववर्ष और नवरात्रोत्सव के पहले दिन भद्रकाली शक्तिपीठ कोल्ड फायर से जगमग हो गया। पहले नवरात्र पर पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने प्रातः पूजा अर्चना अनुष्ठान के बाद दुपहर को शोभायात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया। रात आठ बजे यहां पहली बार भद्रकाली शक्तिपीठ पर दुबई के बुर्ज खलीफा की तर्ज पर कोल्ड फायर का भव्य नजारा देखने को मिला। अंग्रेजी कलेंडर के साल 2020 के स्वागत में दुबई में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची ईमारत बुर्ज खलीफा पर भी कोल्ड फायर का नजारा सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा था।
शक्तिपीठ में भारतीय कलेंडर के नववर्ष पर पहली बार इस तरह की शुरुआत हुई है और भविष्य में हर साल इस तरह से शक्तिपीठ की 108 फुट ऊंची गुंबद को कोल्ड फायर से रोशन करने की परंपरा आज से शुरु की गई है। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु और प्रबंधक कमेटी के सदस्य मौजूद थे। करीब पांच मिनट के इस शो को देखने के लिये मौजूद श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल कैमरों में इन दृश्यों को कैद किया। काबिलेजिक्र है कि शक्तिपीठ श्रीदेवीकूप भद्रकाली मंदिर बावन शक्तिपीठों में से एक है। हरियाणा के इकलौते शक्तिपीठ में हर साल नवरात्र उत्सव पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। यहां महाभारत युद्ध में विजय मिलने के बाद भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों के साथ मां शक्तिपीठ में घोड़े चढ़ाए थे,उसी काल से यहां घोड़े चढ़ाने की परंपरा है।