बेदाग छवि वाले मेघवाल ने भाभी जी पापड़ को बताया था कोरोना से लड़ने में सक्षम
न्यूज डेस्क संवाददाता
दिल्ली,8 अगस्त। अपनी बेदाग छवि और सादगी के लिये विख्यात बीकानेर से सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भाभी जी पापड़ नहीं खाया था,अगर खाते तो शायद उन्हीं के कहे अनुसार खुद के शरीर में भी एंटी बाडीज विकसित जरूर होते। जो हुआ हुआ सो हुआ,अब भगवान से प्रार्थना यही है कि अर्जुनराम मेघवाल शीघ्र स्वस्थ होकर देश सेवा में जुटे।
देर शाम को अचानक यह खबर वायरल हुई कि केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल कोविड-19 संक्रमित हुए हैं। इस खबर की वास्तविकता तब पता लगी,जब यह पुष्टि हो गई कि उन्हें एम्स के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। पिछले दिनों एक से 5 अगस्त तक वह अपने संसदीय क्षेत्र बीकानेर में ही थे। संसद तक आने जाने के लिये किसी वीवीआईपी की तरह कार और काफिले में जाने की बजाए मेघवाल तब चर्चा में आए थे,जब उन्होंने संसद भवन तक आने जाने के लिये साईकिल का इस्तेमाल करते रहे हैं।
कुछ दिन पहले मेघवाल ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत बीकानेर के एक भुजिया पापड़ निर्माता का प्रचार किया था। उन्होंने भाभी जी पापड़ नाम के ब्रांड को कोरोना वायरस से लड़ने के लिये कारगर बताया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था,जिसमें मंत्रीजी ने कहा था कि इस पापड़ में वे मसाले हैं जो कि एंटी बॉडी विकसित करतैं हैं।
उन्होंने इस पापड़ की गुणवत्ता के बारे में विस्तार से बताया था,जिसके बाद कई तरह की मीम कार्टून बने और विरोधियों ने भी खूब चुटकियां ली थी और जमकर ट्रोल किये गये। वैसे इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि भारतीय मसालों में वो क्षमता है,जोकि हमारे शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में काफी हद तक कारगर है,खास उस स्थित में जब अभी तक कोरोना की वैक्सीन बाजार में नहीं हैं और कोरोना से भयभीत लोगों की नजर उन वस्तुओं पर हैं,जिनसे वो इस घातक वैश्विक महामारी से बच सकें।
भय के इन हालात में बाजार में कई वस्तुएं आ चुकी हैं,जिनका प्रचार कोरोना से बचाव के लिये जमकर किया जा रहा है। इधर केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल के कोरोना वायरस संक्रमित होने के समाचार फैलने के बाद उन्हें चाहने वाले प्रार्थना कर रहे हैं कि वे शीघ्र स्वस्थ होकर अपने कामकाज और देश सेवा में सक्रिय हों।