Friday, November 22, 2024
Home Kurukshetra News कुरुक्षेत्रः विभिन्न एजेंसियों ने अब तक खरीदी 2 लाख 16 हजार 468 एमटी गेहूं

कुरुक्षेत्रः विभिन्न एजेंसियों ने अब तक खरीदी 2 लाख 16 हजार 468 एमटी गेहूं

by Newz Dex
0 comment

55213 एमटी गेंहू लिफ्टिंग का कार्य किया पूरा

अब तक खरीदी गई है 24891 किसानों की गेहूं की फसल

खरीद केन्द्रों पर सुचारु रुप से चल रहा है खरीद का कार्य

न्यूज डेक्स संवाददाता

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि गेंहू खरीद के सीजन में अब तक खरीद एजेंसियों द्वारा अलग-अलग खरीद केन्द्रों से कुल 2 लाख 16 हजार 468 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की है। इस जिले में खरीद केन्द्रों पर गेंहू की खरीद का कार्य सुचारु रुप से ल रहा है। इन खरीद केन्द्रों पर किसान अपनी फसलों को लेकर अपने निर्धारित शैडयूल के अनुसार खरीद केन्द्रों पर पहुंच रहे है। इसके साथ मंडियों में आने वाले किसानों व मजदूरों को कोविड-19 की गाईडलाईंस की पालना करने के लिए जानकारी देकर जागरुक भी किया जा रहा है।

उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वरा जारी रिपोर्ट के आधार पर कहा कि खरीद केन्द्रों पर 13 अप्रैल 2021 तक खरीद एजेंसियां द्वारा 2 लाख 16 हजार 468 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है, जिसमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 1 लाख 29 हजार 737 एमटी, हैफेड द्वारा 79 हजार 886, एफसीआई द्वारा 1713 व हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 5132 एमटी गेंहू की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि अमीन मंडी में 1371 एमटी, अजराना कलां मंडी में 1610 एमटी, बाबैन मंडी में 9751 एमटी, बारना में 781 एमटी, भौर सैयदां में 562 एमटी, बोधनी में 663 एमटी, चढुनी जाटान में 440 एमटी, गुमथला गढु मंडी में 10269 एमटी, इस्माईलाबाद मंडी में 31739 एमटी, झांसा मंडी में 4491 एमटी, कराह साहब मंडी में 4493 एमटी, किरमच मंडी में 1214 एमटी, कुरुक्षेत्र मंडी में 35028 एमटी, लाडवा मंडी में 22878 एमटी, मलिकपुर मंडी में 2608 एमटी, नलवी मंडी में 492 एमटी, नीमवाला मंडी में 1837 एमटी, पिहोवा मंडी में 38650 एमटी, पिपली मंडी में 12625 एमटी, शाहबाद मंडी में 24121 एमटी, थाना मंडी में 1379 एमटी, ठोल मंडी में 9466 एमटी गेहूं की खरीद की गई है। सभी खरीद केन्द्रों पर गेंहू खरीद का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है। सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए है सम्बन्धित खरीद केन्द्रों पर नजर रखे ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए।

उन्होंने कहा कि एजेंसियों द्वारा गेंहू उठान/ भंडारण कार्य को भी लगातार किया जा रहा है। अब तक खरीद की गई 2 लाख 16 हजार 468 मीट्रिक टन गेंहू में से जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 35263 एमटी व हैफेड ने 19950 एमटी गेंहू उठान/ भंडारण का कार्य सहित कुल 55213 एमटी गेंहू लिफ्टिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मंडियों व खरीद केन्द्रों पर फसल को लेकर आने के लिए प्रशासन द्वारा एक शैडयूल बनाया गया है, जिसके तहत ही किसानों को फसल बेचने के लिए बुलाया जा रहा है। अब तक खाद्य आपूर्ति विभाग ने 16293, हैफेड ने 7771, एफसीआई ने 213 व हरियाणा वेयर हाउस ने 614 किसानों सहित कुल 24891 किसानों की गेहूं की फसल को खरीदा है। सभी एसडीएम, डीएफसी और अन्य एजेंसियों के अधिकारी उठान कार्य पर पैनी निगाहे रखेंगे, इसके साथ ही अनलोडिंग पर भी विशेष फोकस रखा जाए ताकि लिफ्टिंग और अनलोडिंग का कार्य सुचारु रुप से चलता रहे। सभी एजेंसियों के अधिकारी सभी खरीद केन्द्रों पर गेहूं खरीद के कार्य को भी सुचारु रुप से चलाए, जहां कहीं भी किसी प्रकार की समस्या है, उसका तुरंत समाधान किया जाए।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00