न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। एक दिन पहले सीबीएसई द्वारा 10 वीं की परीक्षा रद्द और 12 वीं की होने वाली परीक्षाएं स्थगित किये जाने के ऐलान के बाद अब हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने भी 10 वीं की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा कर दी है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण यह फैसला लिया गया है। यानी सीबीएसई की तरह हरियाणा में होने वाली दोनों परीक्षाओं पर राज्य सरकार ने भी हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं संबंधित अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। वैसे 12 वीं की परीक्षाओं को स्थागित करने के बाद इस पर आगामी समीक्षा बैठक में फैसला होगा। बारहवीं की परीक्षा कब और कैसे होगी,अगले दिनों में इस पर भी निर्णय होना है।