एडवाईजरी के आदेशों की अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए मास्क ना पहनने वालों के चालान करने के आदेश
कुरुक्षेत्र में कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट है 87.72 फीसदी
सैम्पल पाजिविटी रेट पहुंचा 4.85 फीसदी पर, उपायुक्त ने दिए सैम्पलिंग बढ़ाने के आदेश
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है। इस संक्रमण को रोकने के लिए अब प्रशासन को सख्ती के साथ कार्रवाई करनी पड़ेगी। अब किसी भी सार्वजनिक स्थल, शादी-विवाह समारोह व शिवधाम आदि व अन्य जगहों के इंडोर व आउटडोर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी की सख्ती से पालना करनी होगी। जहां पर भी एडवाईजरी की उल्लघंना होगी तो सख्त से सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। इन आदेशों की पालना करवाने के लिए सभी एसडीएम व सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को मुस्तैदी के साथ फील्ड में उतरना होगा।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में कोविड-19 की गाईडलाईंस की पालना को लेकर अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से वीसी के जरिए डीसी, एसपी, सिविल सर्जन के साथ सभी जिलों में कोरोना संक्रमण को लेकर किए गए प्रबंधों की समीक्षा की और आदेश दिए कि सभी जिलों में एडवाईजरी की सख्ती से पालना करवाई जाए। सभी जिलों में शादी-समारोह में लोगों की संख्या को सीमित मात्रा में करना होगा और सैम्पलिंग व कांटैक्ट ट्रेसिंग को भी अधिक से अधिक बढ़ाया जाए। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए है और प्रदेश में आक्सीजन और वेंटीलेटर की कोई कमी नहीं है।
इसके साथ ही हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है और प्रशासन को अब पूरी सख्ती के साथ कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कार्रवाई करनी होगी। सभी विभागों को मास्क ना पहनने वाले, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक दूरियां बनाए रखने जैसे आदेशों की पालना करवानी होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी सुझाव दिए कि प्रत्येक जिले में एक निगरानी कमेटी का भी गठन किया जाए जो जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर निरंतर नजर रखे और प्रशासन और सरकार को पल-पल की स्थिति के बारे में अवगत करवाती रहे। प्रशासनिक अधिकारी लोगों से अपील करे कि लापरवाही ना बरते, जिंदगी को बचाने के लिए कोविड-19 की पालना करे, इसके बावजूद अगर आदेशों की अवहेला हो तो सख्त कार्रवाई भी अमल में लाए, इसके साथ ही घरों में आईसोलेट लोगों की भी दो दिन के बाद जांच की जाए।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि कुरुक्षेत्र जिले में कोरोना की स्थिति ठीक नहीं है। इस समय 1450 एक्टिव केस है और 159 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, इस जिले में कोरोना केसों का रिकवरी रेट 87.72 प्रतिशत है और मृत्युदर 1.21 प्रतिशत है। इस जिले में सैम्पल पाजिविटी रेट 4.85 प्रतिशत है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि रोजाना 2 हजार के करीब लोगों के सैम्पल लिए जाए, सैम्पलिंग के साथ-साथ कांटैक्ट ट्रेसिंग को भी बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारी केवल कोरोना के संक्रमण को रोकने पर फोकस रखकर कार्य करेंगे। सभी एसडीएम अपने-अपने उपमंडल में मास्क ना पहनने वाले लोगों के चालान करेंगे तथा सार्वजनिक स्थलों पर एडवाईजरी की उल्लघंना करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे।
उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि कुरुक्षेत्र जिले में जो भी व्यक्ति बिना मास्क के नजर आए, उसका चालान किया जाए, इसके लिए पुलिस की अतिरिक्त टीमों को डयूटी सौंपी जाए। पुलिस की टीमे सैक्टर-13 की मार्किट, मैन बाजार तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पैनी निगाहे रखेंगी ताकि शहर में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नजर ना आए। उपायुक्त ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को भी आदेश दिए कि लोगों कै सैम्पलिंग कार्य में स्वास्थ्य विभाग की मदद करे और सभी सफाई कर्मचारियों और दरोगा के कोरोना टेस्ट करवाएं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, एडीसी प्रीति, एसडीएम अखिल पिलानी, एसडीएम सोनू राम, एसडीएम कपिल शर्मा, एसडीएम अनुभव मेहता, सीएमओ डा. सुखबीर सिंह, डीडीपीओ प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।