न्यूज डेक्स हरियाणा
सोनीपत।तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्षरत किसानों की ट्रेक्टर ट्रालियों में अचानक वीरवार दुपहर को आग लगने से कुंडली बार्डर पर अफरा-तफरी मच गई। आगजनी का शिकार हुई ट्रालियों से सटे अन्य वाहनों को बामुश्किल बचाया गया। दो ट्रालियों में रखा किसानों का पूरा सामान चल कर स्वाह हो गया है। किसान इस घटना को साजिश बता रहे हैं।
किसानों का आरोप है कि साजिश के तहत आग लगाकर किसानों के मनोबल को तोड़ने का प्रयास हो रहा है। मगर किसान प्रचंड सर्दी और भारी बारिश में भी दिल्ली की सीमाओं पर अपनी मांगों को लेकर डटे रहे, अब इन घटनाओं से किसान पीछे हटने वाला नहीं है। जिन ट्रालियों में आग लगी हैं, वह पंजाब की है। पंजाब के किसान भूपेंदर सिंह का कहना है कि आग की लपटों में ट्रालियों में सारा सामान चलकर राख हो चुका है। जैसे ही दोनों ट्रालियों में आग लगी,इसके आसपास बैठे किसानों ने भाग जान बचाई और अन्य वाहन ट्रालियों को इधर उधर कर इन्हें जलने से बचाया।