न्यूज डेक्स संवाददाता।
कुरुक्षेत्र,9 अगस्त। कुरुक्षेत्र वासी प्रशांत कुमार ने नृत्य के क्षेत्र में अपनी एक नई पहचान बनाई है। प्रशांत कुमार ने अपनी स्कूली शिक्षा से सेठ टेक चंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल से की है। वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय में अपने उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। हाल-फिलहाल लाक डाउन के चलते प्रशांत कुमार का 23वां ऑल इंडिया क्लासिकल डांस फेस्टिवल में चयन हुआ था, जिसमें उन्होंने 26 जुलाई 2020 को फेसबुक लाइव के माध्यम से अपनी नृत्य प्रस्तुति प्रस्तुत की थी और दिनांक 8 अगस्त 2020 को उन्हें नाट्य निनाडा राष्ट्रीय सम्मान के साथ पुरस्कृत किया गया।
प्रशांत कुमार से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने दिनांक 26 जुलाई को क्लासिकल डांस फेस्टिवल में कत्थक नृत्य में गुरु वंदना प्रस्तुत की थी, साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे भारत से कुल 30 प्रतिभागियों ने अपनी लाइव प्रस्तुतियां दी जिसमें हरियाणा से केवल प्रशांत कुमार को ही प्रस्तुति करने का अवसर प्राप्त हुआ। यह नृत्य उत्सव कर्नाटक में आयोजित किया गया था। प्रशांत कुमार ने पूरे हरियाणा को कृत्य के माध्यम से ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया है बल्कि राष्ट्रीय सम्मान भी प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
प्रशांत कुमार वैसे तो आई.ए.एस. अधिकारी बनना चाहते हैं, लेकिन उनका मानना है कि किसी भी सपने को पूरा करने के लिए अपनी रुचियों को साथ रखना चाहिए। प्रशांत कुमार दिल्ली विश्वविद्यालय की मानी जानी काव्य की सोसाइटी नज़्म के भी अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। वही रंगमंच चैरिटेबल ट्रस्ट के भी अध्यक्ष हैं, वह रंगमंच चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से अनेकों सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षणिक कार्य में लगे हैं । नेपथ्य नाट्य सोसाइटी में भी अनेकों किरदार निभा चुके हैं। वह पहले राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली में भी प्रस्तुति कर चुके हैं और कहीं जगहों पर उन्हें निर्णायक मंडल में बैठने का मौका भी मिला है।
उनके इस राष्ट्रीय सम्मान की खुशी के उपलक्ष में उनके साथियो और रंगमंच चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा वात्सल्य वाटिका में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने अपने नृत्य प्रस्तुति भी दी और वाटिका के संचालक स्वामी हरिओम दास जी द्वारा अपना राष्ट्रीय सम्मान हासिल किया।
स्वामी हरिओम दास जी ने कहा कि प्रशांत कुमार ना केवल नृत्य में आगे हैं बल्कि नृत्य के साथ-साथ अनेकों रुचियां भी रखते हैं और वर्तमान में अपनी कॉलेज की एन.एस.एस. के वरिष्ठ सलाहकार और स्वयंसेवक भी हैं।उनकी इतनी मेहनत और लगन को देखते हुए उन्होंने प्रशांत कुमार को बधाई भी दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
कार्यक्रम में पहुंचे संस्कार भारती की अध्यक्षा किरण गर्ग ने प्रशांत कुमार को ऑलराउंडर कहते हुए अपना आशीर्वाद दिया और उनके माता-पिता को बधाई दी। प्रशांत कुमार ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता सहित स्वामी हरिओम दास जी और अपने परीक्षण को बताया है
अपने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रशांत कुमार ने बताया है कि वह 29-30 अगस्त को होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेंगे। इस मौके पर प्रशांत कुमार के माता-पिता सहित आदित्य शर्मा, हीरक सिंह, धारणा सचदेवा, अमित, शिवानी, अनीता, जयंत, रितिक आदि उपस्थित थे।