न्यूज डेक्स हरियाणा
कुरुक्षेत्र। भाजपा के मंडल स्तर के कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़,सांसद नायब सैनी और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी का आज यहां विरोध किया तो पुलिस बल प्रदर्शनकारी किसानों को घसीटते हुए बस तक ले गया। इस दौरान एक टीवी चैनल के पत्रकार के साथ भी पुलिस की नोंकझोक हुई। शुक्रवार को किसानों को पता चला कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और कई नेता कुरुक्षेत्र के सेक्टर आठ में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में पहुंच रहे हैं।
यह सूचना पाकर किसान झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए पहुंच गये,मगर वहां पहले से काफी संख्या में पुलिस बल तैनात था। पुलिस ने किसानों को रोका। किसान नारेबाजी करते रहे। अंबेडकर भवन में नेताओं की प्रेसवार्ता चल रही थी और बाहर जोरदार नारेबाजी। कुछ देर बाद पुलिस आक्रामक हुई और प्रदर्शनकारियों को वहां से उठाने के लिये घेराबंदी शुरु हो गई। इनके बीच से पकड़ पकड़ कर किसानों को वहां से उठाया गया,जो नहीं माना उसे घसीटते हुए पुलिस रोडवेज की बसों तक ले गई।इस अफरा तफरी में एक केशधारी बुजुर्ग की पगड़ी भी खुल गई।
किसानों की संख्या कम होने के कारण पुलिस किसानों के बड़े नेताओं को उठाकर ले जाने में सफल रही और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश बेंस को टांगों और बाजू से उठाकर प्रदर्शन स्थल से उठाया और बस तक ले गए। किसानों ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अंग्रेजी हुकूमत जैसा रवैया अपना रही है।