श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित है महान नगर कीर्तन
न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद मारकंडा।
बोले सो निहाल-सतश्री अकाल की गूंज के साथ महान नगर कीर्तन का शाहाबाद मारकंडा में जोरदार अभिनंदन हुआ। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित यह नगर कीर्तन विभिन्न स्थानों से होकर शुक्रवार को यहां पहुंचा, जिसका अभिनंदन फूलों की वर्षा के साथ किया गया। बता दें कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित यह नगर कीर्तन 20 मार्च को श्री अमृतसर साहिब से आरंभ हुआ था। यहां पहुंचने पर बाबा गुरमीत सिंह कार सेवा वालो ने नगर कीर्तन में शामिल पंज प्यारों व निशानचियों को सिरोपा पहना कर स्वागत किया।
इस दौरान भारी संगत के साथ-साथ एसजीपीसी कार्यकारिणी समिति के मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना, एसजीपीसी सचिव गुरमीत सिंह बुट्टर, एसजीपीसी सब ऑफिस प्रभारी परमजीत सिंह दुनियामाजरा, सिख मिशन हरियाणा प्रभारी एवं प्रसिद्ध कथावाचक ज्ञानी मंगप्रीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार जसबीर सिंह दुग्गल, करतार सिंह दामली, मैनेजर गुरदीप सिंह, मनजीत सिंह शहरी प्रधान, सुखवंत सिंह, ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री मस्तगढ़ साहिब के हैड ग्रंथी ज्ञानी पतवंत सिंह, हरबंस सिंह, हरभजन सिंह सहित भारी तदाद में संगत मौजूद रही। यहां से नगर कीर्तन लाडवा रोड से मथाना, अंटहेड़ी, खैरी खैरा, शाहपुर बरगट, शाहाबाद-लाडवा रोड, बाबैन, लाडवा बाईपास, बकाली, डेरा कार सेवा, गुरुद्वारा थड़ा साहिब पातशाही नौवीं झिवरहेड़ी, भोगपुर, शिंकदरा, माजरी, खेड़ी लखा सिंह, सागड़ी, टेपरा कलां, टेपरा खुर्द, हरनौल से होकर गुरुद्वारा साहिब पातशाही नौवी सुढल से होकर विभिन्न स्थानों से होते हुए शाहाबाद मारकंडा पहुंचा।
एसजीपीसी कार्यकारिणी समिति मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित यह नगर कीर्तन 20 मार्च को श्री अमृतसर साहिब से आरंभ हुआ था। प्रदेश के विभिन्न जिलों से होकर यह नगर कीर्तन देश की राजधानी में दिल्ली के बाद प्रदेश के कई जिलों से होते हुए यहां पहुंचा है।