न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विद्या भारती हरियाणा के तत्वाधान में चल रहे विद्यालय गीता निकेतन विद्या मंदिर सेक्टर 3 कुरूक्षेत्र के आचार्यों द्वारा अनूठी पहल करते हुए इस विकट कोरोना काल में कोरोना नियमों का पालन करते हुए अभिभावकों को घर पर जाकर ऑनलाइन कक्षा किस प्रकार लगाई जाए इस बारे में अवगत कराया गया । सभी आचार्यों के द्वारा 12 अप्रैल से ऑनलाइन शिक्षण आरंभ किया गया। ऑनलाइन कक्षा में न जुड़ने वाले छात्रों के अभिभावकों से संपर्क करते हुए उसके कारणों का पता लगाया गया और मार्गदर्शन दिया गया ।
संस्कारमय और गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का लक्ष्य रखते हुए विद्यालय द्वारा यह अनूठी पहल की गई है । प्रधानाचार्य सुमित कुमार ने बताया कि हमें भविष्य की युवा पीढ़ी का निर्माण करना है और इसके लिए छात्रों को आचार्यों के मार्गदर्शन की बहुत आवश्यकता है । एक आचार्य ही बच्चों का सही मार्गदर्शन कर सकता है इसके लिए आवश्यक है बच्चों का आचार्यों के सम्पर्क में जुड़े रहना।इस पहल से बच्चों को आचार्यों का मार्गदर्शन प्रतिदिन प्राप्त होता रहेगा और अभिभावकों के सहयोग से शिक्षा क्षेत्र में आने वाली प्रत्येक कठिनाइयों का सामना सफलतापूर्वक करते रहेंगे ।