अंबे तू है जगदंबे काली जय दुर्गे खप्पर वाली...
समाजसेवी अवनी गुप्ता ने दिया मां भद्रकाली मंदिर में नवरात्रि भंडारा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरूक्षेत्र। मां सती के शक्तिपीठों में से एक कुरूक्षेत्र के शक्तिपीठ श्री देवी कूप भद्रकाली मंदिर में शनिवार को पांचवें नवरात्रे पर स्कंदमाता स्वरूप की पूजा की गई। पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा के सान्निध्य में सुबह मंदिर के व्यवस्थापक मंडल ने मां भद्रकाली का आकर्षक श्रृंगार किया। तत्पश्चात मंदिर से जुड़े श्रद्धालु अवनी गुप्ता परिवार (अन्नपूर्णा रसोई) ने बतौर मुख्य यजमान मां भद्रकाली पूजन में हिस्सा लिया। सर्वप्रथम श्री देवी कूप का पूजन किया गया जिसके बाद मन्नत के घोड़े चढ़ाए गए। दोपहर को हुई विश्राम आरती के पश्चात अवनी गुप्ता की ओर से नवरात्रि व्रत भंडारा दिया गया।
भंडारे के दौरान सर्वप्रथम कन्या पूजन किया गया इसके पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया। पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने यजमान अवनी गुप्ता परिवार को मां भद्रकाली का स्वरूप, चुनरी एवं श्रीफल प्रदान किया। भद्रकाली मंदिर परिसर में कोविड-19 के चलते प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों की पालना की जा रही है इसलिए कोई भी श्रद्धालु बिना मास्क मंदिर में प्रवेश ना करे। मां भद्रकाली पूजन में स्वर्गीय मेहरचंद मेंहदीरत्ता ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा, सलिंद्र पाराशर, वैद्य पंडित प्रमोद कौशिक, विकास बंसल, चंद्रमौली गौड़, गुदगुदी जंक्शन समूह के संरक्षक जितेंद्र बंसल, सुनील अंगीरस, जगदेव सिंह दलाल, अभय शर्मा, अभिषेक मैहरा, अनुज गुप्ता, कणव बंसल, वंशिका, देवांशी, रिद्धि और ऋचा आदि शामिल रहे।