25
- 13 विद्यार्थियों ने हासिल किए 80 प्रतिशत से अधिक अंक
-परमजीत कौर 452 अंक लेकर रहे पहले स्थान पर
कुरुक्षेत्र (आर्यन) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारा का 10+2 कक्षा का परीक्षा परिणाम लगातार तीसरे साल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के अधिक छात्र प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए तो 13 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। प्रिंसिपल संतोष चौहान ने छात्रों व अभिभावकों को बधाई दी और छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना की। सरपंच ममतेश कौर, पूर्व सरपंच अमरीक सिंह, पंच अवतार सिंह व ग्रामीणों ने प्रिंसीपल संतोष चौहान और स्टाफ सदस्यों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
प्रिंसिपल संतोष चौहान ने बताया कि विद्यालय से आर्ट्स के 32 व कॉमर्स संकाय से 5 विद्यार्थियों ने दस जमा दो की परीक्षा दी थी। एक छात्रा की कंपार्टमेंट आई है तथा शेष सभी विद्यार्थी पास हुए हैं। जिस छात्रा की कंपार्टमेंट आई है उसने शेष विषयों में लगभग 90 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।
श्रीमती चौहान ने बताया कि आर्ट्स विषय में विद्यालय के गोविंद सिंह 500 में से 451 अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि अमनप्रीत सिंह ने 449 अंक लेकर दूसरे व अमरजीत कौर ने 446 अंक हासिल तीसरे स्थान पर रही है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अमरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, जसबीर कौर, जसप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, नवजीत कौर, निशा कौर, सिमरन कौर ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है।
प्रिंसिपल संतोष चौहान ने बताया कि वाणिज्य संकाय में परमजीत कौर ने 452 अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है । उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में भी विद्यालय का सीनियर सेकेंडरी का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा था। उन्होंने कहा कि विभाग व सरकार विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं व बेहतरीन वातावरण उपलब्ध करवाने को कृतसंकल्प है। जिसके अच्छे परिणाम आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि गत वर्ष मुख्यमंत्री विद्यालय सौंदयकर्ण योजना में भी जीएसएस स्कूल लोहारा ने खण्ड व जिला स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया था।
[pvcp_1]