न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,9 अगस्त। ‘मजदूर अधिकार संघर्ष अभियान( मासा) के द्वारा 9 जुलाई से 9 अगस्त के मजदूर संघर्ष अभियान चलाया गया। गांव, शहर के गली मोहल्लों मजदूर बस्तियों में जन साधारण को मजदूरों के लिए 12 घंटे का कार्य दिवस जिसमें सरकारों ने मजदूरों का 8 घंटे के स्थान पर 12 घंटे शोषण करके पूंजीपतियों को मुनाफा और बढ़ाने तथा मजदूरों की मजदूरी और कम करने की खुली छूट दी है, ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ के नाम पर 1000 दिनों के लिए मजदूरों को अपने मुंह पर ताला लगाने की बात कही है।
मोदी सरकार कोरोना बीमारी के संकट की आड़ में पब्लिक सैक्टर को बेच रही है ताकि अंबानी जैसे कोरपोरेट घरानों के लिए यह संकट सुअवसर बन जाए। 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का शोषण करने का अवसर नयी शिक्षा नीति में भी दिया है जहां 6-7-8वीं के बच्चे व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में इंटर्नशिप के लिए भेजे जाएंगे।
मोदी सरकार नारा लगाती है श्रमेव जयते परंतु नीतियां बना रही है श्रमिकों का गला घोंटने की,; मोदी सरकार ने मुस्लिम जनता के लिए दहशत का माहौल बना दिया है, जहां भी हिंदू धर्म के कट्टर पंथियों को मौका मिलता है गरीब मुस्लिम समुदाय के लोगों को पकड़ कर उनसे गुंडागर्दी के ढंग से पेश आते हैं, उनसे ‘जय श्री राम’ का उद्घोष कराते हैं, उन्हें भद्दी गालियां देते हैं और पीट-पीट कर उनकी हत्या कर देते हैं। यह बहुत ही शर्मनाक है।
जन संघर्ष मंच हरियाणा (घटक मासा) ने मजदूरों मेहनतकशों से कहा कि वह धर्म के आधार पर जनता के विभाजन के स्थान पर मेहनतकश जनता बनाम मेहनतकश जनता की कमाई पर अमर बेल की तरह पलने वाला पूंजीपति वर्ग का करें। मेहनतकश जनता को शहीद-ए-आजम भगतसिंह की विचारधारा से जोड़े और इस लड़ाई को निर्णायक संघर्ष में बदल दें।जन संघर्ष मंच हरियाणा ने घोषणा की 18 अगस्त को कोयला मजदूरों की हड़ताल का पुरजोर समर्थन किया जाएगा. प्रदरशनकारी मजदूरों ने आंगनबाड़ी, आशा व मिड डे मील वर्कर्स के आंदोलन का समर्थन किया और इन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग की.कुरुक्षेत्र में आज मासा घटक जन संघर्ष मंच हरियाणा, मनरेगा मजदूर यूनियन व निर्माण कार्य मजदूर मिस्त्री यूनियन के साथियों ने पुराना बस अड्डा थानेसर पर इकट्ठा होकर प्रर्दशन किया। प्रर्दशन में मुख्य रूप से साथी कपिल, मेवाराम, रामचंद्र, चांदी राम, राम पाल, ईश्वर, जयप्रकाश, कुलदीप, सतीश, पूजा, कोमल,संतोष, ऊषा,बलकार व चंद्र रेखा ने भाग लिया। –