न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने पांच लाख के इनामी बदमाश कृष्ण दादुपुर व सन्नी उर्फ मास को गिरफ्तार किया है। इस इनामी बदमाश का नाम कृष्ण पुत्र प्रेम सिंह वासी दादुपुर है। पुलिस ने उसके साथी सन्नी उर्फ मास पुत्र सोमप्रकाश वासी लाडवा को भी हिरासत में लिया है। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 20 मार्च 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक गुलाब सिंह, सहायक उप निरीक्षक सतनाम सिंह, हवलदार लखन सिंह, प्रवेश कुमार, जयपाल व ललित कुमार की टीम अपराध तलाश के संबंध में अंबेडकर चौक इंद्री रोड लाडवा पर मौजूद थी कि एक पुलिस टीम को सूचना मिली कि राजन पुत्र हरिचंद वासी गांव बण, जिसके पास एक देसी कट्टा है और वह इस समय राधास्वामी सत्संग भवन, बण चुंगी के पास खड़ा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मुखबिर के इशारे पर एक लड़के को काबू करके उसकी तलाशी ली। इसके पास से एक देसी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा रौंद बरामद हुआ ।
आरोपी के विरुद्ध थाना लाडवा में असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । जिसने पुलिस की पूछताछ पर उसने वर्ष 2019 में रादौर रोड लाडवा पर बने एक जिम के सामने से हथियार के बल पर एक डिजायर कार छिनी थी। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया गया था। अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसके पास कृष्ण दादू पुर सन्नी उर्फ मास का आना जाना लगा रहता था। सन्नी अपने साथ एक देसी कट्टा रखता था,जिसे देखकर उसे भी अपने साथ देसी कट्टा रखने की लालसा हो गई थी।
सन्नी ने उसको कहा था कि वह देसी कट्टा तो उसे दे देगा, लेकिन जब भी कोई वारदात करनी होगी तो उसे उसके साथ चलना होगा। उसने उसको एक देसी कट्टा व एक जिंदा रौंद दे दिया।उसको पता चला सन्नी उर्फ मास, कृष्ण दादुपुर के साथ वारदात करने में शामिल होने लगा। एक दिन वह अपने खेत में था उस समय सन्नी उर्फ मास व कृष्ण दादुपुर उसके पास आये और कहने लगे कि हमें कार कि जरुरत है इसलिए कार की लूट को अंजाम देना जरुरी है। वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर उनके साथ हो गया और उन्होंने हथियार के बल पर रादौर रोड लाडवा नजदीक अलीशान पैलेस पर जिम के सामने खडी एक कार छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।
छीनी हुई कार को लेकर सन्नी उर्फ मास व कृष्ण दादुपुर वहां से चले गये थे। जो देसी कट्टा व रौंद उसके पास था वह पहले ही पुलिस ने बरामद कर लिया था। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया । इस वारदात में शामिल पांच लाख के इनामी बदमाश कृष्ण दादुपुर व सन्नी उर्फ मास की गिरफ्तारी बकाया थी। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने पांच लाख के इनामी बदमाश कृष्ण पुत्र प्रेम सिंह वासी दादुपुर व उसके साथी सन्नी उर्फ मास पुत्र सोमप्रकाश वासी लाडवा को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करके आरोपियों से छीनी गई डिजायर कार की वारदात की निशानदेही करवाई गई । आरोपी पहले से ही करनाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये हैं। इनसे अन्य कईं वारदातों के खुलासा होने की संभावना है। आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया है। जिनको दोबारा प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आगामी जांच की जाएगी।