15 अप्रैल को शासकीय अस्पताल में लगवाई थी कोविड वैक्सीन,जागरुकता के लिये बनाया गया था स्टेट ब्रांड एंबेसडर
16 अप्रैल को सीने में दर्द के चलते विवेक को चेन्नई के अस्पताल में धर्मपत्नी व पुत्री ने कराया था दाखिल
17 अप्रैल सुबह साढ़े चार बजे अस्पताल में विख्यात अभिनेता विवेक ने ली अंतिम सांस
डाक्टर ने कहा वैक्सीन का नहीं था असर, कोरोना संक्रमित भी नहीं थे विवेक
न्यूज डेक्स इंडिया
चेन्नई। तमिल फिल्मों के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता पद्मश्री विवेक (59) के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया। विवेक को शुक्रवार दुपहर सीने में दर्द के चलते चेन्नई के अस्पताल में दाखिल कराया गया था,जहां शनिवार सुबह साढ़े चार बजे उनका निधन हो गया। शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने के बाद धर्मपत्नी और पुत्री विवेक को अस्पताल लेकर पहुंची थीं।
15 अप्रैल को ही विवेक ने तमिलनाडु के शासकीय अस्पताल में कोविड वैक्सीन लगवाई थी। उन्हें शासन ने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए स्टेट एंबेसडर बनाया था,ताकि लोग को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। इधर अस्पताल के डॉक्टर राजू शिवसामी ने स्पष्टकिया है कि विवेक अचानक तीव्र कोरोनरी सिंड्रोम के साथ कार्डियोजेनिक शॉक की वजह से अस्पताल लाए गए थे और इसमें कोरोना वैक्सीन का प्रभाव नहीं था और ना ही उन्हें कोरोना संक्रमण था।
विवेक पिछले तीन दशकों से तमिल फिल्म उद्योग का हिस्सा था और 1987 के बाद उन्होंने लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ी। समाजसेवा और पर्यावरण के क्षेत्र में भी उनका विशेष योगदान रहा है। मनोरंजन के साथ समाज और देश के लिये इस योगदान का स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने शोक प्रकट किया। मोदी ने एक ट्वीट सन्देश में कहा, “विख्यात अभिनेता विवेक के असामयिक निधन से बहुत सारे लोगों को सदमा पहुंचा है। उनके हास्य-व्यंग और उत्कृष्ट संवादों ने लोगों का मनोरंजन किया। उनकी फिल्मों और उनके जीवन में पर्यावरण और समाज के लिए उनकी चिंता विदित है। उनके परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”