Friday, November 22, 2024
Home Kurukshetra News कुरुक्षेत्रः 1 लाख 45 हजार 830 एमटी गेंहू लिफ्टिंग का कार्य किया पूरा

कुरुक्षेत्रः 1 लाख 45 हजार 830 एमटी गेंहू लिफ्टिंग का कार्य किया पूरा

by Newz Dex
0 comment

न्यूज डेक्स संवाददाता

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि गेंहू खरीद के सीजन में अब तक खरीद एजेंसियों द्वारा अलग-अलग खरीद केन्द्रों से कुल 3 लाख 97 हजार 250 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की है, जिसमें से 1 लाख 33 हजार 148 एमटी गेहंू उठान कार्य सहित 37 फीसदी उठान कार्य पूरा कर लिया गया है। इस जिले में खरीद केन्द्रों पर गेंहू की खरीद का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है। इन खरीद केन्द्रों पर किसान अपनी फसलों को लेकर अपने निर्धारित शैडयूल के अनुसार खरीद केन्द्रों पर पहुंच रहे है।

उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वरा जारी रिपोर्ट के आधार पर कहा कि खरीद केन्द्रों पर 17 अप्रैल 2021 तक खरीद एजेंसियां द्वारा 3 लाख 97 हजार 250 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है, जिसमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2 लाख 32 हजार 65 एमटी, हैफेड द्वारा 1 लाख 54 हजार 781, एफसीआई द्वारा 3254 व हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 7150 एमटी गेंहू की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि अमीन मंडी में 2632 एमटी, अजराना कलां मंडी में 2378 एमटी, बाबैन मंडी में 18985 एमटी, बारना में 1727 एमटी, भौर सैयदां में 1940 एमटी, बोधनी में 1396 एमटी, चढुनी जाटान में 594 एमटी, गुमथला गढु मंडी में 15439 एमटी, इस्माईलाबाद मंडी में 60398 एमटी, झांसा मंडी में 8404 एमटी, कराह साहब मंडी में 7539 एमटी, किरमच मंडी में 2017 एमटी, कुरुक्षेत्र मंडी में 66701 एमटी, लाडवा मंडी में 50993 एमटी, मलिकपुर मंडी में 5195 एमटी, नलवी मंडी में 933 एमटी, नीमवाला मंडी में 3727 एमटी, पिहोवा मंडी में 65949 एमटी, पिपली मंडी में 20507 एमटी, शाहबाद मंडी में 38822 एमटी, थाना मंडी में 2708 एमटी, ठोल मंडी में 18266 एमटी गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि एजेंसियों द्वारा गेंहू उठान भंडारण कार्य को भी लगातार किया जा रहा है। अब तक खरीद की गई 3 लाख 97 हजार 250 मीट्रिक टन गेंहू में से जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 88546 एमटी, हैफेड ने 54767 एमटी, एफसीआई ने 2807 एमटी व हरियाणा वेयर हाउस ने 2517 गेंहू उठान/ भंडारण कार्य सहित कुल 1 लाख 45 हजार 830 एमटी गेंहू लिफ्टिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस प्रकार तक खरीदी गई गेहूं में से 37 फीसदी उठान कार्य पूरा कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि मंडियों व खरीद केन्द्रों पर फसल को लेकर आने के लिए प्रशासन द्वारा एक शैडयूल बनाया गया है, जिसके तहत ही किसानों को फसल बेचने के लिए बुलाया जा रहा है। अब तक खाद्य आपूर्ति विभाग ने 29675, हैफेड ने 17611, एफसीआई ने 358 व हरियाणा वेयर हाउस ने 811 किसानों सहित कुल 48 हजार 455 किसानों की गेहूं की फसल को खरीदा है।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00