न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास के परिसर में विश्व ब्राह्मण फेडरेशन के तत्वावधान में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंडित पवनशर्मा, प्रधान ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास, मुख्य अतिथि जिले सिंह पिचोलिया, प्रदेश अध्यक्ष वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं राजेंद्र कौशिक उपाध्यक्ष, प्रयागराज कौशिक अध्यक्ष, एनके शर्मा जिला अध्यक्ष, योगराज शर्मा अध्यक्ष शाहाबाद, डॉ. गणेश दत्त अध्यक्ष लाडवा, योगेश शर्मा पूर्व एमएलए प्रत्याशी थानेसर जजपा, सतीश शर्मा, देवी दयाल शर्मा पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन थानेसर, यशपाल शर्मा, एम के मोदगिल ने भगवान परशुराम के चरणों में पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिले सिंह पिचोलिया ने बताया कि आज ब्राह्मण को संगठित होने की आवश्यकता है। सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती क्योंकि सरकार को लगता है कि ब्राह्मण समाज बिखरा हुआ है, लेकिन सरकार यह नहीं जानती कि जो समाज को दिशा देते हैं वे स्वयं बिखरे हुए नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में करनाल में होने वाले सम्मेलन में लाखों लोग पहुंच कर अपनी एकता का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि बिना संगठित हुए सरकार ब्राह्मण आयोग का गठन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि वे इस आयोग को बनवाने के लिए दिन रात एक कर देंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष पंडित पवन शर्मा पहलवान ने कहा कि ब्राह्मण समाज एकजुट है, एकजुट था और एकजुट रहेगा और उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते वे तन, मन, धन के साथ इस कार्य में जिले राम शर्मा पिचोलिया के साथ हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी नया काम बिना संगठित हुए और त्याग के नहीं होता।
इस अवसर पर डॉ. गणेश दत्त शर्मा, शकुंतला शर्मा, कपिल शर्मा,वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, मदन लाल शर्मा, डॉ. राधेश्याम शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, प्रयागराज कौशिक, योगराज शर्मा, मनोज गौतम, नीलकंठ शर्मा ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि करनाल में होने वाले ब्राह्मण महासम्मेलन में सभी इकट्ठा हो तभी सरकार आयोग बनाने के लिए बाध्य होगी।
इस अवसर पर पंडित सुरेश शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, राममेहर शास्त्री, सुभाष शर्मा, पवन शर्मा, चंद्रभान शर्मा, ईश्वर शर्मा, ईश्वर दयाल शर्मा, सतीश शर्मा, कुलदीप शर्मा, यशपाल शर्मा, जय किशन शर्मा, प्रवीण शर्मा, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक,सुभाष शर्मा, कृष्ण शर्मा, राम चंद्र कौशिक, विवेक शर्मा, हरीश भारद्वाज,हर्ष शर्मा,जितेंद्र कौशिक, महावीर भारद्वाज , नीलकंठ शर्मा,अनुराधा शर्मा, शकुंतला शर्मा, शीतल शर्मा, जय नारायण शर्मा, सतीश शर्मा, डॉ. केवल कृष्ण सहित सैकड़ों ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।