न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं जिला कैथल के आब्जर्वर एडवोकेट मधु सूदन बवेजा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पत्रकारों पर मामला दर्ज कर व उनके साथ दुर्व्यवहार कर उनकी आवाज को दबाना चाहते है, लेकिन कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को गिरने नही देंगे। बवेजा ने कहा कि पहले मोदी सरकार ने गोदी मीडिया बनाया और अब प्रिंट मीडिया को भी अपने हाथों में लेना चाहते है। रणदीप सुरजेवाला पत्रकारों के साथ है।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के अंबेडकर भवन में कवरेज कर रहे पत्रकार के साथ पुलिस कर्मियों ने दुव्र्यवहार किया। यहां तक कि उसके साथ मारपीट भी की जोकि बहुत ही निंदनीय है। इससे पहले हरियाणा सरकार ने पत्रकार राजेश कुमार कुंडू पर झूठी एफआईआर दर्ज कर औच्छी मानसिकता का परिचय दिया था। सरकार जब किसानों की हिम्मत नही तोड़ पाई तो किसानों की आवाज बने पत्रकारों पर केस दर्ज कर उनकी आवाज को दबाना चाहती है। एडवोकेट मधु सूदन ने बताया कि कांगे्रस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकारों के साथ किए गए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है।
बवेजा ने कहा कि किसान तीन काले कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए पिछले चार महीने से दिल्ली के सिंधू, टीकरी व गाजीपुर बार्डर पर धरना दे रहे है, परंतु किसान विरोधी भाजपा उनकी मांगे मानने की बजाए उन्हें आतंकवादी, खालिस्तानी व अन्य नामों से पुकार रही है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन जन-जन का आंदोलन बन चुका है। जिस तरह से भाजपा-जजपा किसानों पर मुकदमें दर्ज व लाठीचार्ज करवा रही है, इससे उसका किसान विरोधी चेहरा सबके सामने आ गया है।