दिल्ली में 24 घंटे में 25462 केस ,24 घंटे में 161 मौतें,अब तक कुल 12 हजार 121 मौतें
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। एक सप्ताह के लिये दिल्ली बंद होने जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप पर काबू पाने के लिये यह फैसला लॉकडाउन पर विचार-विमर्श करने के बाद लिया है। वीकेंड पर लॉकडाउन से पहले ही यह विचार चल रहा था।पूरे एक साल बाद दुबारा दिल्ली बंद होने जा रही है।इसका असर दिल्ली के बड़े कारोबारियों के साथ कामगार वर्ग और छोटे काम धंधों पर पडे़गा। इस साप्ताहिक लॉकडाउन के समय केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों की पालना और
आवश्यक सामग्री की आपूर्ति बहाल रहेगी।
लॉकडाउन लगने में कुछ घंटे शेष हैं और लोगों को चिंता सता रही है कि यह साप्ताहिक लॉकडाउन क्या आगे और बढ़ सकता है ? दिल्ली में कोविड-19 की जारी एडवायजरी का पालन करने से पहले दिल्ली के शऱाब के ठेकों पर भीड़ उमड़ना शुरु हो चुकी है। शराब के शौकिन ठेकों पर मंडराने लगे हैं,ताकि सप्ताह का कोटा आज जुटा सके।
दिल्ली में लाकडाऊन के दौरान धार्मिक स्थल खुलेंगे रहेंगे,लेकिन किसी बाहरी व्यक्ति को इन स्थलों पर आने की अनुमति होगी। मैट्रो,बस सर्विस चालू रहेगी,लेकिन उन्हीं लोगों को यात्रा करने की अनुमति होगी,जोकि आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं। बस और मेट्रो में यात्रियों की आधी क्षमता रहेगी।पैट्रोल पंप,सीएनजी और गैस एजेंसियां खुली रहेंगी,बैंक और एटीएम भी सेवाओं में रहेंगे।इंटरनेट पार्क,स्पा,जिम,माल,असेंबली और आडिटोरियम हाल,थिएटर,स्विमिंग पुल बंद रहेंगे।
रेस्टोरेंट होटलों में खाना परोसा नहीं जाएगा,लेकिन होम डिलीवरी जारी रहेगी। सरकारी निजी दफ्तरों में वर्क फ्राम होम होगा और सरकारी कार्यालयों में कुछेक अधिकारियों ही सेवाओं में रहेंगे। बस अड्डा,रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर आवागमन की छूट होगी। शादी समारोह में केवल 50 लोग ही पास के साथ शामिल हो सकेंगे।राजनीतिक,सामाजिक और धार्मिक आयोजनों पर रोक रहेगी,स्टेडियम में अगर मैच होगा तो वह बगैर दर्शकों के ही होगा।
दिल्ली में 24 घंटे में 25462 केस के आंकड़े सामने आ चुके हैं,जबकि 24 घंटे में 161 मौतें हो चुकी हैं,दिल्ली में अब तक कुल 12 हजार 121 मौतें हो चुकी हैं।