दो दिन पहले विमुक्त घुमंतु जाति विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयसिंह पाल से हुई थी अभद्रता
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।जिला के कसबा इस्माईलाबाद में दो दिन पहले विमुक्त घुमंतु जाति विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन जयसिंह पाल को किसानों द्वारा काले झंडे दिखाने, अभद्रता करने के मामले आरोपी दो युवकों की गिरफ्तारी के बाद किसानों पुलिस थाने का घेराव किया। किसानों ने इस्माईलाबाद थाना का घेराव कर पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हालात की गंभीरता को परखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और किसानों को समझाने का प्रयास किया। इधर पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत से जमानत मिलने के बाद किसान शांत हुए,मगर दोनों युवकों पर पुलिस द्वारा लगाई गई 365 धारा हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे।
काबिलेगौर है कि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जयसिंह पाल को हरियाणा सरकार ने विमुक्त घुमंतु जाति विकास बोर्ड का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया था। दो दिन पहले इस्माईलाबाद के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका इस नियुक्ति पर सम्मान कार्यक्रम रखा था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये जयसिंह पाल इस्माईलाबाद पहुंचे थे। वहां पर किसान संगठनों के नेता पहले ही पहुंच गए और काले झंडे दिखाने के साथ आक्रामक हो गए।
किसानों के गुस्से को भांप कर वाइस चेयरमैन भाग कर एक गली में पहुंच गए थे,लेकिन किसानों ने उन्हें पीछा कर पकड़ा और उनकी बाजुएं मरोड़ते हुए अभद्र व्यवहार किया था।इस मामले में पुलिस ने उनकी शिकायत पर इस्माईलाबाद थाना में केस दर्ज किया और सोमवार सुबह गांव चम्मूकलां और नैसी से दो युवको हिरासत में लिये थे। जैसे ही इसकी सूचना किसानों को सोशल मीडिया से लगी, वे ताव में आ गए, काफी संख्या में इकट्ठा होकर किसानों ने इस्माईलाबाद थाना के सामने हाईवे पर धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।