न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान के विद्यार्थियों ने इंफोसिस डिजीटल मैकाथान2021 चंडीगढ़ में आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए संस्थान और विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस मौके पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डीन इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी व संस्थान के निदेशक प्रो. सीसी त्रिपाठी ने प्रशंसा जाहिर करते हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। इस टीम के संयोजक यूआईईटी के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. निखिल मारीवाला व डॉ. संजीव आहूजा ने बताया कि यह मैकाथन इंफोसिस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, जिसका मुख्य उद्देश्य उद्योग और तकनीकी शिक्षण संस्थानों के बीच में बढ़ती दूरी को कम करने के लिये परस्पर तालमेल स्थापित करना है, ताकि विद्यार्थी अपनी शिक्षा करने के पश्चात उद्योग में किसी प्रकार की चुनौती का सामना ना करना पड़े।
चंडीगढ़ में आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता 5 मार्च 2021 को उत्तर भारत के सभी टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों की 48 टीमों ने भाग लिया जिसमें यूआईईटी संस्थान के तृतीय वर्ष के छात्र सत्यम पांडे, अंकित जसपाल, अक्षत व हरि ओम की रोबो निंजाज टीम ने हेल्थ वेरिएबल की समस्या का समाधान करते हुए इंफोसिस चंडीगढ़ के निर्णायक मंडल के सभी पहलुओं का सामना करते हुए पूरे सत्र में टीम निंजाज समूह ने उत्तरदायी बनाते दूसरे रनर अप में स्थान बनाते हुए ₹6000 का पुरस्कार जीता है। डॉ. मारीवाला व डॉ. आहूजा ने बताया कि संस्थान का प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट विभाग समय-समय पर विद्यार्थियों को इस प्रकार की गतिविधियों से अवगत करवाकर उससे समन्धित पाठ्य सामग्री व अन्य संसाधन उपलब्ध करवाता है जिससे हमारे विद्यार्थी निरन्तर सफलता की ओर अग्रसर होते है। इंफोसिस चंडीगढ़ की टीम ने निदेशक यूआईईटी प्रो. त्रिपाठी तथा प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट विभाग को मेल भेजकर बधाई दी है।