जयराम विद्यापीठ में हुआ हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ ग्रहण
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सोमवार को हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) की जिलास्तरीय बैठक जयराम विद्यापीठ में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत पीजीटी अध्यापकों का मजबूत संगठन है। इससे पूर्व जिला प्रधान पद व खंड प्रधानों का चुनाव हुआ था।
जिला प्रधान बलराम शर्मा की अध्यक्षता में डा. गिरधारी लाल शर्मा व महेंद्र कौशिक, थानेसर खंड प्रधान प्रीतम राणा, पिहोवा खंड प्रधान गुरमीत सिंह, लाडवा खंड के प्रधान जितेंद्र सैनी, शाहाबाद खंड के प्रधान प्रेम मोदगिल तथा बाबैन खंड के प्रधान बारुराम, पूर्व हसला प्रधान अनिल गर्ग, अश्वनी कौशिक, जसविंदर सिंह, सुनील जिंदल तथा अन्य वरिष्ठ साथियों के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिला प्रधान बलराम शर्मा ने बताया कि बृज भूषण जिंदल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा को संरक्षक, सहायक परियोजना संयोजक समग्र शिक्षा कुरुक्षेत्र सतबीर कौशिक को चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
दिनेश यादव व अवशीष शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और राजकीय उच्च विद्यालय बीड कालवा के राजबीर को महासचिव चुना गया है। जिला प्रधान ने बताया कि योगिंदर कौशिक, संदीप चंदेल, प्रमोद वालिया, राजेंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेहरा, प्रमोद कुमार, प्रीतिका, सुनील सैनी, प्रदीप वर्मा व रमेश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा को उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया है। जबकि कोऑर्डिनेटर के रूप डा. कृष्ण कुमार राजकीय उच्च विद्यालय रूआ और वित्त सचिव के पद पर पवन कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झांसा को नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि कानूनी सलाहकार के पद पर शीशपाल जांगड़ा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर और ऑडिटर के पद पर मुकेश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलसा की नियुक्ति की गई है। संगठन सचिव पद पर परमजीत कौर, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इस्माईलाबाद, सुनीता सेगवाल राजकीय उच्च विद्यालय सिरसमा और सीमा सैनी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहाबाद, मनोज कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इस्माइलाबाद, रितेश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरमी, पंकज कुमार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा, अनिल कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पीपली, राजीव मित्तल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इशाकल, सुमन चौधरी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमोदा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बलराम शर्मा ने बताया कि सचिव पद पर मनीष कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिगढ़ भौरख, सुनीता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़, कविता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा, प्रमिला राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र, अरविंद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनिपला, मदन लाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुमथला गडु, सतीश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमीन, किरण सैनी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर, मनोज कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाबैन, सतीश गोयल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहाबाद, सर्वजीत, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थाना, महेंद्र सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सन्धौली, रामफल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बटेडी, वंदना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किरमच को नियुक्त किया गया है।
प्रेस सचिव के दायित्व के लिए गौतम दत्त राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र, चंद्रशेखर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दूधला मोरथला, सुखविंदर देशवाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जन्धेडी और रघुवीर तगेजा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सारसा को चुना गया है। बैठक उपरांत सभी सदस्यों को कार्यकारिणी की जिम्मेदारी दी गई तथा सभी को पद की शपथ दिलवाई गई। सभी ने ईमानदारी और निष्ठा से अपने पद का निर्वहन करने का आश्वासन दिया तथा शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यकारिणी ने एकमत से निर्णय लिया कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों की बेहतरी के लिए संगठन हमेशा अपने दायित्वों का निर्वहन करता रहेगा लेकिन सरकार के द्वारा जो भी अनुचित नीतियां अध्यापकों के ऊपर थोपी जाएंगी, उनका डटकर मुकाबला किया जाएगा । सरकार के द्वारा जो सराहनीय कदम शिक्षा के लिए उठाए जाएंगे उसके लिए संगठन हमेशा सरकार के कार्यों की सराहना करता रहेगा।