न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। अनुसंधान को बढ़ावा देने तथा शोध कार्यों की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए जारी प्रयासों के अंतर्गत जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने आज 21 शिक्षकों तथा शोधार्थियों को ‘अनुसंधान पुरस्कार’ से सम्मानित किया।
विश्वविद्यालय की अनुसंधान नीति में पुरस्कार के अंतर्गत मैरिट प्रमाण पत्र तथा 50 हजार रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार का प्रावधान है जो विश्वविद्यालय द्वारा सूचीबद्ध साइंस साइटेशन इंडेक्स (एससीआई) या साइंस साइटेशन इंडेक्स एक्सपेंडेड (एससीआईई) शोध पत्रिकाओं में शोध पत्रों के प्रकाशन के लिए प्रदान किया जाता है।
विश्वविद्यालय द्वारा आनलाइन आयोजित पुरस्कार समारोह में वर्ष 2019-20 के लिए प्रशंसनीय अनुसंधान पुरस्कार के तहत शिक्षकों व शोधार्थियों को उनके द्वारा प्रकाशित 17 शोध पत्रों के लिए पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार समारोह में एचएस उल्म विश्वविद्यालय, जर्मनी से प्रो. क्रिश्चियन ग्लोबग्लर, जो मर्सिडीज बेंज स्टटगार्ट, जर्मनी में शोधकर्ता भी हैं, मुख्य अतिथि तथा पीएफएच विश्वविद्यालय गोएटिंगेन, जर्मनी में अंतर्राष्ट्रीय मामलों के प्रमुख प्रो. जोआचिम अहरेंस विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने की। इस अवसर पर यैस जर्मनी के संस्थापक और सीईओ डॉ. गगन सियाल भी उपस्थित थे।