न्यूज डेक्स हरियाणा
पंचकूला। चैत्र नवरात्र में दुर्गाष्टमी के शुभावसर कुरुक्षेत्र के शक्तिपीठ श्रीदेवीकूप भद्रकाली मंदिर और माता मनसदेवी मंदिर पंचकूला में श्रद्धालुओं कोविड नियमों की पालना करते हुए भगवती के दरबार में हाजिरी लगा रहे है। कोरोना की वजह से इस बार नवरात्रों के समय देवी मंदिरों में उनकी भीड़ नहीं है,जितना कोरोनाकाल से पहले के नवरात्रों में दिखाई देती थी। लोग बेहद सीमित संख्या में आस्था के साथ परंपराओं को निभाने के लिये मंदिरों तक पहुंच रहे हैं।
इन जगहों पर उन श्रद्धालुओं की संख्या ना के बराबर है,जोकि कोविडकाल से पहले सुदूर क्षेत्रों से मन्नत मांगने या दर्शन करने पहुंचते थे। वैश्विक महामारी के इस दौर में बुरा प्रभाव उन लोगों की रोजी रोटी पर दिख रहा है,जिनका मंदिरों के प्रसाद,चुनरी,फूल इत्यादि की बिक्री से भरण पोषण होता था यह सामग्री बेचने वालों का कहना है कि कोविड की लहर शुरु होने से पहले हालात सामान्य दिख रहे थे,लेकिन जिस तरह से हालात बन चुके हैं,उसने एक बार फिर 2020 की याद दिला दी है।