न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 10 अगस्त। जिला परिषद के चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी ने कहा कि कुरुक्षेत्र के प्रत्येक गांव में सम्मान रुप से विकास कार्य करवाएं जा रहे है और जिप के सभी वार्डों में विकास कार्य तेज गति के साथ चल रहे है। इस जिले में सबका साथ-सबका विकास व हरियाणा एक-हरियाणवी एक की तर्ज पर काम किया जा रहा है। वे सोमवार को गांव सुनहेड़ी खालसा में हरिजन चौपाल के जीर्णोद्घार कार्य का शुभारम्भ करने के उपरांत ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले जिप चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी ने गांव की हरिजन चौपाल के जीर्णोद्घार कार्य का विधिवत रुप से शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि इस धर्मशाला पर 8 लाख 50 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग के तहत 1 करोड़ 27 लाख 59 हजार 223 रुपए की राशि पारित कर दी गई है, इस राशि से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के तहत विकास कार्य करवाए जाएंगे। इसके अलावा गांवों में अन्य विकास कार्यो पर भी ग्रांट खर्च की जाएगी। जिप चेयरमैन ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत अब 260 से भी ज्यादा विकास कार्यों को करवाया जा सकता है, इसलिए अधिकारी गांव-गांव में जाकर सरपंचों और लोगों को मनरेगा योजना के तहत करवाए जाने वाले विकास कार्यों के प्रति जागरुक करे ताकि लोग मनरेगा योजना का फायदा उठा सके ताकि गांव में विकास कार्य भी हो सके। उन्होंने जिला परिषद के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि सभी सदस्य अपने-अपने पौधे लगाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में वातावरण स्वच्छ हो सके और लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक बना रहे।