न्यूज डेक्स हरियाणा
सिरसा। मंगल का दिन सिरसा रोडवेज डिपो के लिये भारी रहा,क्योंकि आज बाद दुपहर भादरा रोड पर एक बस के ऊपर पेड़ गिरा तो दूसरी बस के नीचे आने से बाइक सवार परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया और इस हादसे में बस में आग लग गई।
इस हादसे में बाइक बस के नीचे जा फंसी और काफी दूर घसीटने के कारण मोटर साइकिल की टंकी में आग लग गई और बस धू धू कर जलने लगी। बस में सवार यात्रियों,चालक और परिचालक ने कूद कर जान बचाई। यह दर्दनाक हादसा मंगलवार देर शाम को सिकंदरपुर गांव के निकट हुआ।
दुर्घटना की सूचना पाकर दो फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंचे और बामुश्किल आग पर काबू पाया। हालांकि इस हादसे में गांव ताजिया खेड़ा वासी 20 वर्षीय युवक विपिन कुमार की मौत हो गई।वहीं बस में सवार करीब 30 यात्री तो बाल बल बच गए,मगर बस ड्राइवर नरेंद्र कुमार और कंडक्टर तारा सिंह को मामूली चोटें आई हैं।
इस हादसे तीन घंटे पहले अंधड़ चलने की वजह से सिरसा डिपो की बस पर पेड़ गिर गया और बस का चालक प्यारेलाल जख्मी हो गया। इस हादसे में बस क्षतिग्रस्त हुई है,जबकि सौभाग्यवश सभी सवारियां बाल बाल बच गई।