Friday, November 22, 2024
Home haryana विभिन्न एजेंसियों ने अब तक खरीदी 5 लाख 13 हजार 858 एमटी गेहूं

विभिन्न एजेंसियों ने अब तक खरीदी 5 लाख 13 हजार 858 एमटी गेहूं

by Newz Dex
0 comment

2 लाख 86 हजार 844 एमटी गेंहू लिफ्टिंग सहित 56 फीसदी उठन कार्य किया पूरा

अब तक खरीदी गई है 64 हजार 472 किसानों की गेहूं, खरीद केन्द्रों पर किए गए है सभी पुख्ता प्रबंध

न्यूज डेक्स संवाददाता

कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि गेंहू खरीद के सीजन में अब तक खरीद एजेंसियों द्वारा अलग-अलग खरीद केन्द्रों से कुल 5 लाख 13 हजार 858 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की है, जिसमें से 2 लाख 86 हजार 844 एमटी गेहंू उठान कार्य सहित 56 फीसदी उठान कार्य पूरा कर लिया गया है। इस जिले में खरीद केन्द्रों पर गेंहू की खरीद का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है। इन खरीद केन्द्रों पर किसान अपनी फसलों को लेकर अपने निर्धारित शैडयूल के अनुसार खरीद केन्द्रों पर पहुंच रहे है।

उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वरा जारी रिपोर्ट के आधार पर कहा कि खरीद केन्द्रों पर 20 अप्रैल 2021 तक खरीद एजेंसियां द्वारा 5 लाख 13 हजार 858 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है, जिसमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2 लाख 88 हजार 952 एमटी, हैफेड द्वारा 2 लाख 8 हजार 234, एफसीआई द्वारा 4733 व हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 11939 एमटी गेंहू की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि अमीन मंडी में 3546 एमटी, अजराना कलां मंडी में 3734 एमटी, बाबैन मंडी में 24448 एमटी, बारना में 2319 एमटी, भौर सैयदां में 2824 एमटी, बोधनी में 2342 एमटी, चढुनी जाटान में 885 एमटी, गुमथला गढु मंडी में 17247 एमटी, इस्माईलाबाद मंडी में 82581 एमटी, झांसा मंडी में 10520 एमटी, कराह साहब मंडी में 9357 एमटी, किरमच मंडी में 2396 एमटी, कुरुक्षेत्र मंडी में 83773 एमटी, लाडवा मंडी में 74503 एमटी, मलिकपुर मंडी में 6091 एमटी, नलवी मंडी में 1529 एमटी, नीमवाला मंडी में 4005 एमटी, पिहोवा मंडी में 79510 एमटी, पिपली मंडी में 26335 एमटी, शाहबाद मंडी में 50720 एमटी, थाना मंडी में 3075 एमटी, ठोल मंडी में 22109 एमटी गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने कहा कि एजेंसियों द्वारा गेंहू उठान/भंडारणकार्य को भी लगातार किया जा रहा है। अब तक खरीद की गई 5 लाख 13 हजार 858 मीट्रिक टन गेंहू में से जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 1 लाख 67 हजार 135 एमटी, हैफेड ने 1 लाख 6 हजार 847 एमटी, एफसीआई ने 4542 एमटी व हरियाणा वेयर हाउस ने 8320 गेंहू उठान/भंंडारण कार्य सहित कुल 2 लाख 86 हजार 844 एमटी गेंहू लिफ्टिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस प्रकार तक खरीदी गई गेहूं में से 56 फीसदी उठान कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मंडियों व खरीद केन्द्रों पर फसल को लेकर आने के लिए प्रशासन द्वारा एक शैडयूल बनाया गया है, जिसके तहत ही किसानों को फसल बेचने के लिए बुलाया जा रहा है। अब तक खाद्य आपूर्ति विभाग ने 37818, हैफेड ने 24720, एफसीआई ने 535 व हरियाणा वेयर हाउस ने 1399 किसानों सहित कुल 64 हजार 472 किसानों की गेहूं की फसल को खरीदा है।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00