न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही संस्था ‘यूथ ब्लड डोनर ऑर्गेनाइजेशन, कुरुक्षेत्र’ ने श्री राम नवमी के पवित्र अवसर पर श्री गुरुद्वारा श्री अचिंत गढ़ साहिब, गांव लुखी, कुरुक्षेत्र में पवित्र समागम के अवसर पर अपना 27 वां रक्तदान शिविर लगाया । बाबा अमरीक सिंह जी पटियाला वालों ने इस शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया । संस्था द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व सोवनियर देकर सम्मानित किया गया | उन्होंने पहली बार रक्तदान करने वालों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान से हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं ।
बाबा गुरमुख सिंह, बाबा चमकौर सिंह, बाबा गुरजंत सिंह, बाबा बूटा सिंह, बाबा सुखविंदर सिंह, बाबा हरभजन सिंह तथा मालक सिंह को विशिष्ट अतिथि के रूप में मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया |संस्था के प्रधान सुमित खत्री ने बताया कि वह स्वयं 16 बार रक्तदान और 18 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं । संस्था के चेयरमैन गुलशन कुमार ग्रोवर ने बताया कि वह 38 बार रक्तदान कर चुके हैं तथा समय-समय पर रक्तदाताओं से संपर्क करके उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहते हैं | संस्था के संरक्षक बाबा गुरविंदर सिंह और सलाहकार हरजीत सिंह ने कहा कि रक्तदान से शरीर में कोई भी कमजोरी या किसी पोषक तत्व की कमी नहीं होती ।
श्री गुरुद्वारा साहिब की मैनेजमेंट कमेटी ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए । हमारा दिया हुआ रक्त तीन व्यक्तियों के काम आ सकता है । कुरुक्षेत्र नर्सिंग होम, कुरुक्षेत्र स्थित पारस ब्लड बैंक के चीफ टेक्निकल सुपरवाइजर संजीव वर्मा व उनकी टीम के सदस्यों डॉ. श्वेता, मोनिका सैनी, चेतन, प्रिया ने स्वच्छता, सैनिटाइजेशन,मास्क व शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखते हुए रक्त वीरों का रक्त एकत्रित किया । महासचिव सुमन प्रजापति, कोषाध्यक्ष सिमरन कौर व नवजोत सिंह ने बताया कि संस्था रक्तदान के साथ-साथ जरूरतमंदों, दिव्यांगों इत्यादि की हर प्रकार की यथा संभव सहायता करती है । शिविर में 40 व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया तथा 35 रक्त वीरों ने रक्तदान किया |