शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी पीलीबंगा
जीतेंद्र जीतू/न्यूज डेक्स राजस्थान
पीलीबंगा।राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना महामारी के द्वितीय फेज में चलाए गए ‘जन अनुशासन पखवाड़े में पीलीबंगा पुलिस कुछ अलग अंदाज में ही अपने कार्यों को अंजाम दे रही है। पीलीबंगा पुलिस जहां शहर के चौराहों पर खड़े होकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने की बजाय धड़ाधड़ चालान काटकर कोरोना को खत्म करने की कवायद में जुटी हुई है। पुलिस की इस कार्रवाई के प्रति लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी और पुलिस द्वारा कस्बे में अवैध शराब बेचने वालों को रात्रि 10 बजे तक शराब बेचने की खुली छूट दे रखी है।
शराब ठेकेदारों को मिले हाल ही के निर्देशों के अनुसार शराब बेचने का समय प्रात: 10 से सायं 5 बजे का निर्धारित किया गया है लेकिन शाम 5 बजने के बाद तो इन दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ती हैं। उपखंड क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से अवैध शराब की दुकानों का भी कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। उपखंड मुख्यालय के आस-पास ही ब्रांचों के नाम पर इन अवैध दुकानों की भरमार है। जिन पर फिलहाल आबकारी, पुलिस व प्रशासन मेहरबान हैं और बार-बार शिकायत के बाद भी अवैध शराब की दुकानों की जानकारी होने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं होना पुलिस की कार्यप्रणाली को संदेह के दायरे में खड़ा करती है।
गौरतलब है कि पीलीबंगा उपखंड में कुल 49 दुकानें स्वीकृत हैं लेकिन उपखंड क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में ब्रांच के नाम पर लगभग 94 से भी अधिक अवैध शराब दुकानें संचालित हो रही हैं। इन ब्रांचों की लोकेशन व फोटो पीलीबंगा पुलिस को 10 दिन पूर्व भेजकर कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन आज भी इन दुकानों का सरेआम चलना पुलिस व शराब माफियाओं की मिलीभगत की गवाही दे रहा है। पुलिस प्रशासन की दोगली कार्रवाई से जहां आमजन में रोष है। वहीं जागरूक नागरिकों ने जिला कप्तान से पीलीबंगा थाना पुलिस की कार्यप्रणाली की जांच की मांग की हैं।