जीतेंद्र जीतू/न्यूज डेक्स राजस्थान
पीलीबंगा। प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना-2 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जारी गाइडलाइन में कुछ संशोधन की मांग करते हुए पीलीबंगा विधायक धर्मेन्द्र मोची ने बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक पत्र प्रेषित किया है। ज्ञापन में मोची ने बताया कि प्रदेश अभी कोविड-19 की दूसरी लहर से संघर्ष कर रहा है। समय सावधानी बरतने का है। इस समय सरकार के साथ आमजन का सहयोग भी नितांत आवश्यक है। मोची ने बताया कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि राजस्थान प्रदेश अन्य राज्यों की अपेक्षा अच्छे प्रबंधन की श्रेणी में हैं एवं लगातार टीकाकरण अभियान से हम इस जंग को अवश्य जीतेंगे।
इसके साथ मोची ने पत्र में बताया कि प्रदेश की जनता के सामाजिक परम्परा के तौर पर अब शादी कार्यक्रमों का समय है। शादी में आवश्यक खरीदारी हेतु कपड़ा, आभूषण, बर्तनों आदि की सख्त जरूरत होती है। इसके साथ किसानों की और देखे तो अभी फसल कटाई का समय चल रहा है। उनके काम में आने वाले औजारों की दुकानें भी बंद है। नहरबंदी के चलते किसान ट्यूबवैल पर आधारित है। ट्यूबवैल उपकरणों की दुकानें भी बंद पड़ी है। जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोज कमाकर खाने वाले ठेले वालों की भी आजीविका पर गहरा प्रभाव पड़ा है। उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
विधायक मोची ने पत्र में मुख्यमंत्री से उक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आमजन व किसानों के हित की आवश्यक दुकानों को कुछ समय देकर खोलने की अनुमति प्रदान कर राहत प्रदान करने का आग्रह किया हैं।