3 लाख 33 हजार 744 एमटी गेंहू लिफ्टिंग सहित 63 फीसदी उठन कार्य किया पूरा
अब तक खरीदी गई है 67 हजार 186 किसानों की गेहूं
खरीद केन्द्रों पर किए गए है सभी पुख्ता प्रबंध
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि गेंहू खरीद के सीजन में अब तक खरीद एजेंसियों द्वारा अलग-अलग खरीद केन्द्रों से कुल 5 लाख 30 हजार 877 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की है, जिसमें से 3 लाख 33 हजार 744 एमटी गेहंू उठान कार्य सहित 63 फीसदी उठान कार्य पूरा कर लिया गया है। इस जिले में खरीद केन्द्रों पर गेंहू की खरीद का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है। इन खरीद केन्द्रों पर किसान अपनी फसलों को लेकर अपने निर्धारित शैडयूल के अनुसार खरीद केन्द्रों पर पहुंच रहे है।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वरा जारी रिपोर्ट के आधार पर कहा कि खरीद केन्द्रों पर 20 अप्रैल 2021 तक खरीद एजेंसियां द्वारा 5 लाख 30 हजार 877 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है, जिसमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2 लाख 98 हजार 861 एमटी, हैफेड द्वारा 2 लाख 15 हजार, एफसीआई द्वारा 5030, हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 11939 एमटी व ट्रेडर्स ने 47 एमटी गेंहू की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि अमीन मंडी में 3610 एमटी, अजराना कलां मंडी में 3812 एमटी, बाबैन मंडी में 24488 एमटी, बारना में 2491 एमटी, भौर सैयदां में 2929 एमटी, बोधनी में 2342 एमटी, चढुनी जाटान में 885 एमटी, गुमथला गढु मंडी में 17543 एमटी, इस्माईलाबाद मंडी में 84295 एमटी, झांसा मंडी में 10841 एमटी, कराह साहब मंडी में 9957 एमटी, किरमच मंडी में 2396 एमटी, कुरुक्षेत्र मंडी में 87309 एमटी, लाडवा मंडी में 78060 एमटी, मलिकपुर मंडी में 6091 एमटी, नलवी मंडी में 1654 एमटी, नीमवाला मंडी में 4005 एमटी, पिहोवा मंडी में 81109 एमटी, पिपली मंडी में 27719 एमटी, शाहबाद मंडी में 52499 एमटी, थाना मंडी में 3075 एमटी, ठोल मंडी में 23767 एमटी गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि एजेंसियों द्वारा गेंहू उठान/भंडारण कार्य को भी लगातार किया जा रहा है। अब तक खरीद की गई 5 लाख 30 हजार 877 मीट्रिक टन गेंहू में से जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 1 लाख 89 हजार 355 एमटी, हैफेड ने 1 लाख 28 हजार 902 एमटी, एफसीआई ने 4757 एमटी व हरियाणा वेयर हाउस ने 10730 गेंहू उठान/भंंडारण कार्य सहित कुल 3 लाख 33 हजार 744 एमटी गेंहू लिफ्टिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है।
इस प्रकार तक खरीदी गई गेहूं में से 63 फीसदी उठान कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मंडियों व खरीद केन्द्रों पर फसल को लेकर आने के लिए प्रशासन द्वारा एक शैडयूल बनाया गया है, जिसके तहत ही किसानों को फसल बेचने के लिए बुलाया जा रहा है। अब तक खाद्य आपूर्ति विभाग ने 39422, हैफेड ने 25782, एफसीआई ने 577, हरियाणा वेयर हाउस ने 1399 व ट्रेडर्स ने 6 किसानों सहित कुल 67 हजार 186 किसानों की गेहूं की फसल को खरीदा है।