एसडीएम अखिल पिलानी को रैडक्रास के लिए विश्व मानव रुहानी केन्द्र ने भेंट की आधुनिक मशीने
मशीनों की कीमत 1 लाख 16 हजार रुपए
रुहानी केन्द्र की तरफ से 50 हजार की ओर मशीने की घोषणा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपमंडल अधिकारी नागरिक थानेसर अखिल पिलानी ने कहा कि रैडक्रास कुरुक्षेत्र की शाखा का फिजियो थेरिपी सेंटर आधुनिक सेवाओं से लैस हो गया है। इस फिजियो थेरिपी सेंटर में एक दर्जन से ज्यादा आधुनिक मशीनों को विश्व मानव रुहानी केन्द्र के सहयोग से स्थापित किया गया है। इन मशीनों से शहर के लोगों को फायदा मिलेगा। वे वीरवार को रैडक्रास भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले एसडीएम अखिल पिलानी ने रैडक्रास के सभी कक्षों का अवलोकन किया और इन कक्षों के बारे में रैडक्रास सचिव रणदीप सिंह से फीडबैक ली है।
इस दौरान विश्व मानव रुहानी केन्द्र के महासचिव ईश्वर दास सग्गू तथा संस्था के सभी सदस्यों की तरफ से रैडक्रास फिजियो थेरिपी सेंटर के लिए 1 लाख 16 हजार रुपए की कीमत की करीब 1 दर्जन मशीने एसडीएम अखिल पिलानी को भेंट की है। इन मशीनों में दो टेंटस, एक इंटरफेरीएंटियल थेरिपी, एक अल्ट्रासोनिक मशीन, एक शार्ट वेव डाईथ्रोमी, एक लूम्बर कर्विकल टे्रक्शन, एक माईस्ट हीटिंग, एक वाक्यूम इंटरफेरीएंटियल थेरिपी, एक मसल्स स्टीमयूलेशन सहित अन्य मशीने फिजियो थेरिपी सेंटर में स्थापित कर दी गई है।
अब लोग सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक इस सेंटर में आधुनिक मशीनों का प्रयोग कर सकेंगे। लेकिन प्रत्येक व्यक्ति को 10 दिनों के लिए 100 रुपए की फीस देनी होगी। एसडीएम ने विश्व मानव रुहानी केन्द्र के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था ने रैडक्रास सोसायटी को आधुनिक मशीने देकर एक सराहनीय कार्य किया है। इन मशीनों का प्रयोग अब प्रत्येक नागरिक कर सकेगा और अपने स्वास्थ्य को ठीक रख पाएगा। इस संस्था से समाज की अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। रैडक्रास सचिव रणदीप सिंह ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा विश्व मानव रुहानी केन्द्र एक परोपकारी और अध्यात्मिक संस्था है।
इस संस्था ने रैडक्रास के फिजियो थेरिपी सेंटर के लिए अनेकों मशीन दी है। अभी संस्था की तरफ से दो ओर मशीने उपलब्ध करवाई जाएंगी। महासचिव ईश्वर दास सग्गू ने कहा कि विश्व मानव रुहानी केन्द्र संत बलजती सिंह द्वारा सिखाए गए नैतिक जीवन, अध्यात्मिकता और ध्यानाभ्यास पर आधारित कार्यक्रमों तथा जन कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के समाज सेवी कार्य कर रही है। कोरोना महामारी के दौरान भी संस्था द्वारा विभिन्न राज्यों में पूरी उर्जा और जोश के साथ समाज सेवा के लिए कार्य किया है। इस मौके पर रैडक्रास के सह सचिव रमेश चौधरी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।