कुरुक्षेत्र के सिद्धू किरमच की मची गायकी में धूम
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कलाकार अपनी प्रतिभा से जब लोगों का मनोरंजन करते हैं तो वास्तव में मन प्रफुल्लित हो उठता है। कोरोना महामारी के दौरान जहां कलाजगत की गति धीमी होती नजर आई है, वहीं कलाकारों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के अलग-अलग ढंग ढूंढ कर लोगों का मनोरंजन भी किया है। ऐसी ही एक प्रतिभा कुरुक्षेत्र की है जो अपने गीतों से लोगों का लगातार मनोरंजन कर रहा है। कुरुक्षेत्र के सिद्धू किरमच पिछले कुछ वर्षों से निरंतर गायकी के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाते हुए लोगों का मनोरंजन कर रहा है।
हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने सिद्धू किरमच के गाने सूट पटियाला के रीलिज होने पर बधाई देते हुए कहा कि सिद्धू कुरुक्षेत्र की शान में चमकता सितारा है। उन्होंने बताया कि सिद्धू किरमच हरियाणा कला परिषद की नाट्य प्रस्तुति सैंया भए कोतवाल में भी अपनी गायकी से लोहा मनवा चुका है। संजय भसीन ने सिद्धू किरमच के पिता प्राध्यापक व रंगकर्मी शिव कुमार किरमच की भी सराहना करते हुए कहा कि पिता का फर्ज निभाते हुए उन्होंने सिद्धू की प्रतिभा को जानकर नए आयाम छूने का अवसर देकर बहुत ही बेहतरीन कार्य किया है।
वहीं चाल नवाबी, लाल चुन्नी, तेरे बिना जैसे बेहतरीन गीतों ने सोशल मिडिया के माध्यम से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। कुरुक्षेत्र की ही बेहतरीन गायिका पुर्णिमा सुकांत के साथ गाए गीत सूट पटियाला में सिद्धू किरमच प्रसिद्ध अभिनेत्री इंदू फौगाट के साथ अभिनय करते हुए भी नजर आ रहे हैं। सागा म्यूजिक कम्पनी द्वारा रीलिज किए गए इस गाने का लेखन रोहताश गगसिनीया तथा निर्देशन मोहन बेताब का है। इस मौके पर रंगकर्मी विकास शर्मा, मनीष डोगरा, सीमा काम्बोज, धर्मपाल गुगलानी, नीरज सेठी, नरेश सागवाल, साजन कालड़ा, गौरव दीपक जांगड़ा, पारुल कौशिक, चंचल शर्मा, नितिन गुप्ता, निकेता शर्मा, कुलदीप शर्मा आदि कलाकारों ने भी बधाई दी।