न्यूज डेक्स संवाददाता
रेवाड़ी/ कुरुक्षेत्र। अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ बीएसएनएल (सेवा) हरियाणा परिमंडल कार्यकारिणी का चुनाव 17 अप्रैल 2021 को बाल भवन रेवाड़ी में मुख्यालय से भेजे गए पर्यवेक्षक मुकेश कुमार की उपस्थिति में सर्वसम्मति से हुआ।इस चुनाव में राजेश कुमार जेटीओ रेवाड़ी को प्रधान, विजय पाल IFA गुड़गांव को परिमंडल सचिव,वीरेंद्र भोरिया JTO कुरुक्षेत्र को आयोजन सचिव, बीर मीठा को मुख्य सलाहकार परिमंडल, सुशील कुमार JE करनाल को सहायक परिमंडल सचिव एवं विनोद कुमार JE करनाल को उप वित्त सलाहकार हरियाणा परिमंडल चुना गया।
कार्यकारणी ने सौपे गए दायित्व को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाने की शपथ ली।सम्मेलन में मुख्य अतिथि डॉ. बनवारी लाल सहकारिता एवं अनुसूचित जाति व पिछड़ी वर्ग कल्याण मंत्री हरियाणा सरकार, विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार चेयरमैन सफाई कर्मचारी आयोग, हरियाणा सरकार एवं दीपक गुप्ता महाप्रबंधक बीएसएनएल रेवाड़ी ,अधिवक्ता मोतीलाल नैनावत रेवाड़ी एवं प्रदेश के सभी जिलों से आए पदाधिकारियों ने कर्मचारियों एवं वंचित वर्ग के अधिकारों को तीव्र मजबूती से लागू करवाने तथा बीएसएनएल के विकास एवं सेवाओं के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने राज्य का समुचित विकास के लिए पिछड़े वंचित और संसाधन विहीन लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके, सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए चलाई गई योजनाओं का विस्तृत रूप से बताया, ताकि लोग शिक्षित एवं सवा लंबी हो सके। सेवा बीएसएनएल द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा आवश्यक मदद का आश्वासन भी दिया।साथ ही साथ कॉविड 19 की महामारी के लिए सब को जागरूक किया। सम्मेलन के मंच का संचालन और आयोजन विजयपाल परिमंडल सचिव एवं राजेश अलवरिया जिला सचिव रेवाड़ी की देखरेख में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कराया गया।