न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गीता निकेतन विद्या मंदिर सेक्टर तीन कुरुक्षेत्र के विद्यार्थियों ने विश्व पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया। कोरोना महामारी के चलते विद्यार्थियों ने विश्व पृथ्वी दिवस ऑनलाइन घर पर रहकर ही मनाया। इस उपलक्ष पर विद्यालय द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तृतीय से आठवीं के विद्यार्थियों ने ग्रीन अर्थ पर विभिन्न नारे जब हरी भरी पृथ्वी होगी तभी स्वस्थ . खुशहाल जिंदगी होगी। मत करो धरती पर कोई अत्याचार, क्योंकि यही तो है हमारी सांसों का आधार आदि नारे लिखकर लोगों को धरती के संरक्षण का संदेश दिया।
विद्यार्थियों ने पृथ्वी बचाओ पर विभिन्न प्रकार की पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।विद्यार्थियों ने प्लास्टिक प्रदूषण की समाप्ति पर विभिन्न प्रकार की पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक किया। पृथ्वी दिवस पर विद्यार्थियों का क्रियाकलाप जागरूकता तथा लगन को देख कर स्कूल के प्रबंधक गुलशन ग्रोवर तथा प्रधानाचार्य सुमित कुमार ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए पर्यावरण का महत्व बताया तथा धरती के संरक्षण का संदेश दिया।