जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की अपील
सावधानी से ही परिवार और समाज को कोरोना महामारी से बचा सकते हैं
आज समाज और परिवार की रक्षा के लिए ही सामाजिक दूरियों की आवश्यकता है : ब्रह्मचारी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। देश के विभिन्न राज्यों में धार्मिक, सामाजिक, स्वास्थ्य, शैक्षणिक, अन्नक्षेत्र, गौ सेवा एवं मानव कल्याण के लिए जयराम संस्थाओं का संचालन कर रहे परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी ने कहाकि इस समय पूरे देश में कोरोना महामारी की स्थिति चिंताजनक हो रही है। उन्होंने कहाकि इस महामारी से केवल अब सामाजिक दूरियां ही बचा सकती हैं। कोरोना महामारी से बचने के लिए जो हिदायतें जारी की गई हैं उन में कहा गया है कि आज समाज और परिवार की रक्षा के लिए ही सामाजिक दूरियों की आवश्यकता है।
ब्रह्मचारी ने कहाकि हर व्यक्ति को अपनी और अपने परिवार की रक्षा के लिए जागरूक होने की आवश्यकता है। आज अगर हम खुद को बेवजह घर से बाहर निकलने से बचा कर रखेंगे तो अपने पूरे परिवार की रक्षा करने में सफल होंगे। ब्रह्मचारी ने कहाकि जब परिवार और समाज सुरक्षित होगा तो देश की सुरक्षा भी अपने आप होगी। ब्रह्मचारी ने कहाकि अध्यात्म में भी परिवार और समाज के प्रति जिम्मेवारी के लिए जागरूक किया गया है। नकारात्मक विचारों से लोग दूर रहें और सकारात्मक सोच बनाएं।
आज जरूरत है कि लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें और बिना किसी जरूरी कारण से घरों से न निकलें। लोग मास्क लगाकर रखें। घर और परिवार की सुरक्षा के लिए साबुन से हाथ धोएं तथा सैनिटाइजर का लगातार प्रयोग करें। ब्रह्मचारी ने सभी लोगों से अपील की है कि अपनी कोरोना जांच करवाएं तथा अन्य लोगों को भी जांच के लिए जागरूक करें। जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी ने जयराम विद्यापीठ सहित अन्य जयराम संस्थाओं में भी कोरोना महामारी से बचाव के लिए हिदायतें जारी की गई है। जयराम संस्थाओं के सेवकों से कहा गया है कि कोविड-19 के नियमों की सख्ती से पालना करें। बाहर से आने वाले लोगों को भी सचेत करें।