न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नूंह जिले में पुन्हाना से लकरपुर, श्री सिंगलहेड़ी, ठेंकड़ी, जलालगढ़, रानोटा-मानोटा से राजस्थान सीमा तक 12.65 किलोमीटर पर स्थापित टोल प्लाजा को हटाने के लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
इस टोल प्लाजा को हटाने की स्वीकृति इसलिए प्रदान की गई है क्योंकि टोल स्थापना के लिए अनिवार्य न्यूनतम संग्रहण मूल्य एक करोड़ रुपये की बजाय यहां टोल कर का वार्षिक विभागीय संग्रहण 60 लाख रुपये से भी कम था।इसके अतिरिक्त, मंत्रिमंडल ने होडल-नूंह-पटौदी-पटौदा सडक़ पर टोल प्लाजा-39 के वर्तमान संग्रह बिंदु को आरडी 6.000 से 7.500 पर स्थानांतरित करने के विभाग के एक अन्य प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की।