संजय भसीन ने मुख्यमंत्री को प्रदेश के कलाकारों की आर्थिक स्थिति से करवाया अवगत
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।हरियाणा कला परिषद प्रदेश के कलाकारों को मंच प्रदान करते हुए प्रदेश की संस्कृति का विस्तार कर रही है। ऐसे में कला के साथ-साथ कलाकारों का सरंक्षण तथा संर्वधन करना भी कला परिषद का दायित्व है। इसी दायित्व की पूर्ति के लिए हरियाणा कला परिषद कोरोना महामारी के कारण आर्थिक कठिनाई झेलने वाले कलाकारों की परेशानियों को दूर करते हुए राशन, दवाईयां तथा आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के प्रयास करेगी।
गौरतलब है कि हाल ही में हरियाणा कला परिषद द्वारा बैसाखी उत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे थे तथा उत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले समस्त कलाकारों को 3100 रुपये प्रति कलाकार प्रोत्साहन राशि देने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी। कलाकारों के हित में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद करते हुए कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश के कलाकारों की आर्थिक स्थिति से अवगत करवाते हुए कोरोना महामारी के दौरान कलाकारों की आर्थिक सहायता करने बारे निवेदन किया है।
संजय भसीन ने मांग रखी है कि हरियाणा कला परिषद द्वारा कोरोना के दूसरे चरण में प्रदेश के सभी जिलों में जरुरतमंद कलाकारों को जिला स्तरीय संगठनो व संस्थाओं के माध्यम से राशन, दवाइयां तथा अन्य प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। इसके अलावा कोरोना की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जहां सांस्कृतिक आयोजनों पर विराम लग रहा है, ऐसे में आनलाईन आयोजन प्रारम्भ कर कला परिषद द्वारा लोक कलाकारों को आर्थिक सहायता दी जाए।
इसके अलावा कोरोना की परिस्थितियां ठीक होने तक प्रदेश के बुजुर्ग तथा आर्थिक रुप से कमजोर कलाकारों को अपनी आजीविका हेतु 1500 रुपये प्रतिमाह अदा किए जाएं। संजय भसीन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से यह भी निवेदन किया है कि भविष्य में कोरोना जैसी आपदाओं के कारण कलाकारों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए भी प्रदेश सरकार महत्वपूर्ण योजनाएं बनाकर कलाकारों की सहायता करे।