-विधायक सुभाष सुधा ने पिपली से विश्वविद्यालय द्वितीय गेट तक स्टील पाईप लाईन बिछाने कार्य कराया शुरु
कुरुक्षेत्र, 10 अगस्त। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि सरकार की तरफ लोगों को रसोई गैस पाईपलाईन के जरिए घर-घर उपलब्ध करवाने के लिए थानेसर में अमलीजामा पहनाने का काम किया है। इस कार्य को एचपी ऑयल गैस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा हे। यह कम्पनी थानेसर के 7 सैक्टरों को प्रथम चरण में पाईप लाईन के जरिए गैस उपलब्ध करवाएगी। इसके बाद पूरे कुरुक्षेत्र को गैस सप्लाई मिलेगी। विधायक सुभाष सुधा सोमवार को पुराना बस स्टैंड के पास एचपी ऑयल गैस प्राईवेट लिमिटेड व सुमित गैस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने पिपली से द्वितीय गेट तक स्टील गैस पाईप लाईन बिछाने के निर्माण कार्य का विधिवत रुप से शुभारम्भ किया। विधायक ने कहा कि पिपली से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के द्वितीय गेट तक के 8.5 किलोमीटर तक स्टील गैस पाईप लाईन बिछाने के काम को शुरु किया गया है। इस प्रोजैक्ट के तहत कुल 86 किलोमीटर लम्बी गैस पाईप लाईन बिछाई जाएगी। यह पाईप लाईन अम्बाला गैस अथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से कुरुक्षेत्र में आएगी। इस प्रोजैक्ट पर करीब 6 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी और यह प्रोजैक्ट दिसम्बर 2020 तक पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में एचपी ऑयल गैस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा थानेसर के सैक्टर 2, 3, 4, 5, 7, 9 व 29 में गैस की सप्लाई शुरु की जाएगी। इसके बाद पूरे कुरुक्षेत्र को कवर किया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद शहर वासियों को बहुत सस्ती दरों पर घर पर ही रसोई की गैस मिल पाएगी। इससे लोगों को सिलेंडर लाने, ले जाने, गैस की बुकिंग करवाने से भी छुटकार मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों की सुविधा के लिए इस प्रकार की योजनाओं को लागू करना और थानेसर हल्का को प्राथमिकता देना एक सराहनीय कार्य किया है। इस मौके पर कम्पनी के प्रोजैक्ट हैड जेएन दास, इंजीनियर साहिल भारद्वाज, मार्किंटिंग हैड अजय सिंह, पार्षद धनसिंह गांधी, सुनील, दीपक सिडाना, योगेश, जरनैल सिंह आदि उपस्थित थे।