न्यूज डेक्स इंडिया
मुंबई। महाराष्ट्र में पालघर जिला क्षेत्र के विरार स्थित चार मंजिला कोविड अस्पताल में शुक्रवार को साढ़े तीन बजे भीषण आग लगने से 13 मरीजों की मौत गई और अन्य लोग झुलस गए। इधर इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी शोक प्रकट किया है।काबिलेगौर है कि विरार के पश्चिम में विजय वल्लभ अस्पताल के आईसीयू में शुक्रवार को भयंकर आग लग गई थी।
इस दौरान यहां 17 कोविड मरीज उपचाराधीन थे।आगजनी में घायल और सुरक्षित मरीजों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिये भेजा गया है। चार मंजिला भवन में स्थित इस अस्पताल की दूसरी मंजिल में आज अचानक आग भड़क गई थी। इस सूचना पाकर दमकल केंद्र के 10 फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू किया।
इससे पहले भी महाराष्ट्र के एक शापिंग माल में चल रहे कोविड अस्पताल में आगजनी की घटना हो चुकी है। इधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरार के कोविड-19 अस्पताल में आग लगने से लोगों की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के विरार में अस्पताल में लगी आग में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।