वैक्सीन के वन नेशन वन रेट होने चाहिए,केंद्र सरकार को डेढ़ सौ और राज्य सरकारों को चार सौ रुपये में वैक्सीन
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह प्रोटोकोल के खिलाफ,केजरीवाल बोले आगे नहीं होगा,गलती के लिये माफी मांगता हूं
केजरीवाल दिल्ली के लिये आक्सीजन कोरिडोर की मांग के साथ सौ टन आक्सीजन की आपूर्ति की बात भी रखी
इसकी कवरेज के साथ ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी, क्या गलत कर दिया था केजरीवाल ने
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। देश में कोविड-19 को लेकर बिगड़ हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आन एयर कर दिया। इस पर प्रधानमंत्री खफा हुए और इसे प्रोटोकोल के खिलाफ बताया। इस पर केजरीवाल ने बैठक में मांफी मांगी और आगे से ना होने का भरोसा भी दिया। इस बैठक में केजरीवाल ने दिल्ली में बिगड़ते हालात पर रोशनी डालते हुए कहा कि वह प्रदेश का मुख्यमंत्री होते हुए भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने कुछ सुझाव भी दिये।उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ केंद्र सरकार के पास एक नेशनल प्लान होगा तो इन हालात से लड़ा जा सकता है। इसी के साथ आक्सीजन एक्सप्रेस का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली आक्सीजन की बेहद कमी है। उन्होंने दिल्ली के लिए आक्सीजन कोरीडोर की मांग करते हुए कहा कि अभी दिल्ली को 100 टन आक्सीजन की आपूर्ति होना जरूरी है। दिल्ली में उड़ीसा और बंगाल से हवाई सेवा के माध्यम से आक्सीजन की आपूर्ति शीघ्र होनी चाहिए।
केजरीवाल द्वारा बैठक में रखी गए मुद्दों के बीच टोकते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक मैं चाहूंगा कि जो हमारी परंपरा है,प्रोटोकोल है,ये उसके बहुत खिलाफ हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री इस तरह की इनहाऊस मीटिंग को लाइव टेलीकास्ट करे,यह उचित नहीं है।यह हमें हमेशा संयम पालन करना चाहिए। प्रधानमंत्री के इस कड़े संदेश पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बगैर देरी किये कहा कि ठीक है सर इसका ध्यान रखेंगे।