बोले, किसान अध्यादेश आने के बाद देश का किसान होगा खुशहाल
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 10 अगस्त। हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा. संजय शर्मा ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस देश का बहुत बडा त्योहार है और इस दिन कोई यदि तिरंगे की बजाए काला झंडा लहरायेगा, ऐसे लोग किसान हितैषी नहीं बल्कि देशद्रोही हैं। वे सोमवार को सर्किट हाऊस में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापुर व जिला मीडिया प्रभारी विनीत कवातरा मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि लाखों शहादतों व शताब्दियों के इंतजार के पश्चात आजादी प्राप्त हुई थी 15 अगस्त शहीदों के पराक्रम का सम्मान करने का दिन है स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है ओर इस दिन काले झंडे दिखाने वाला व्यक्ति भारत का सच्चा नागरिक नहीं हो सकता। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर काले झंडे लहराने को देश की जनता कभी स्वीकार नही कर सकती। वहीं किसानों को भी इन तथाकथित किसान नेताओं का विरोध करना चाहिए।
डा. संजय शर्मा ने किसान यूनियन द्वारा किसान अध्यादेश के खिलाफ किए जा रहे प्रचार पर बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने का फैसला लिया हुआ है इसके लिए ही सरकार किसान हित में तीन अध्यादेश लेकर आई है। सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेशों से देश के किसानों को मुनाफा होगा व खेती फायदे का सौदा बनेगी।
शर्मा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा है कि सरकार किसानों के अनाज का एक-एक दाना निर्धारित मूल्य पर खरीदने को वचनबद्ध है इसलिए किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नही है। सरकार निर्धारित समर्थन मूल्य पर किसानों के अनाज का एक-एक दाना खरीदेगी।
ऐसे में बेवजह तथाकथित किसान यूनियन वाले किसानों को बहका रहे हैं। वहीं मंडियां ऐसे ही चालू रहेगी और अनाज भी सरकारी मूल्य पर ही बिकेगा। वहीं एफपीओ के माध्यम से किसान अपनी फसलों को अच्छे भाव में बेच सकेंंगें व भंडारण को लेकर भी सरकार अध्यादेश लेकर आई है जिसके तहत किसान अपनी फसलों का भंडारण कर सकेंगें।
भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापुर ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय बढाने को लेकर चिंतित है। इसलिए ही सरकार द्वारा किसानों के खाते में 6-6 हजार रूपए डाले जा रहे हैं। नए अध्यादेश के अनुसार किसानों को मार्किट उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसमें किसान मंहगे भाव में अपनी फसल बेच सकेगा। ऐसे में किसानों को बिल्कुल भी चिंतित होने की आवश्यकता नही है। मिर्जापुर ने कहा कि अध्यादेश में कहीं भी अनाज मंडी बंद करने या एमएसपी न देने की बात नही है। अब कोई व्यापारी किसानों से वायदा करके भी मुकर नही सकता। अगर निर्धारित सरकारी मूल्य से अधिक मूल्य पर कोई व्यापारी एसडीएम कार्यालय के माध्यम से किसानों से संपर्क करके फसल खरीदता है तो इससे जहां किसानों को फसलों के दाम ज्यादा मिलेंगें वहीं मार्केट फीस और अन्य खर्चों से भी किसान बचेगा।
भावांतर योजना से हो रहा किसानों को फायदा
प्रदेश प्रवक्ता डा. संजय शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार राज में शुरु हुई भावांतर योजना से किसानों को फायदा मिल रहा है। पहले जहां सब्जियों की फसलों में किसानों को घाटा होता था अब जो किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं उनके घाटे की भरपाई भी सरकार द्वारा की जा रही है। भावांतर योजना के तहत 15 फसलों को लिया गया है।