न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। भारतीय योग संस्थान (पंजी.), रोहिणी, दिल्ली की हरियाणा प्रांत इकाई के अंतर्गत कुरुक्षेत्र राजस्व जिला के युधिष्ठिर योग जिला की सेक्टर 7 जोन इकाई द्वारा कोठी नंबर 1035, सैक्टर सात सेक्टर के सामने वाले पार्क में 40 से अधिक साधकों एवं अधिकारियों ने नि:शुल्क योग साधना में भाग लेकर प्रांतीय अधिकारियों द्वारा करवाई गई यौगिक शुद्धि क्रियाएं (कुंजल, रबड़ नेति, सूत्र नेति, जल नेति व नेत्र शुद्धि) करके स्वयं को धन्य किया ।
प्रान्तीय मंत्री मान सिंह, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश अरोड़ा तथा प्रांतीय प्रैस प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर विशेष रूप से आमंत्रित थे। हेमा कपूर ने सूक्ष्म क्रियाएं, जिला प्रधान सुमन तोमर ने ओम ध्वनि व गायत्री मंत्र तथा कृष्णा ने योगाभ्यास करवाया। प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार अरोड़ा ने सभी शुद्धि क्रियाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें करने की सही विधि, निषेध, सावधानियां, शरीर पर पड़ने वाले उनके प्रभाव व लाभ बताए ।
प्रान्तीय मंत्री मान सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में जबकि कोरोना महामारी चरम सीमा पर है शुद्धि क्रियाओं का महत्व और भी बढ़ जाता है, क्योंकि इस समय नाक, मुंह, गला, आंख, कान सभी को स्वच्छ रखना अत्यंत आवश्यक है। वैसे तो साधक की रोग प्रतिरोधक क्षमता वायरस को शरीर में प्रवेश नहीं करने देती परंतु फिर भी यदि वायरस किसी प्रकार से शरीर में प्रवेश कर भी जाए तो सूत्र नेति के साथ चिपक कर वह बाहर आ जाता है और बीमारी से साधक का बचाव हो जाता है।
इस अवसर पर जिला मंत्री शिव कुमार, संगठन मंत्री रेखा गोयल, कोषाध्यक्ष रेनू जैन, अर्जुन जिला के कार्यकारी प्रधान मनीराम सैनी, जनसंपर्क मंत्री सुरेंद्र कुमार गोयल, पल्लवी, रंजना, मुकेश, सुधा, दयानंद, सत्येंद्र तोमर, रविंद्र कौशिक, पालाराम, सतीश शर्मा इत्यादि उपस्थित थे। शुद्धि क्रियाएं करवाते समय कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष रूप से ध्यान रखा गया।